इंडोर स्टेडियम में हुई Corona मरीजों की मौतों को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया सवाल कहा covid सेंटरों में कितने डॉक्टर है.. कितने कर्मचारी.. कितने अधिकारी हैं…कितने नर्स हैं ..कितने ऑक्सीजन की व्यवस्था है.. नंबर क्या है…सरकार सार्वजनिक करें
HNS24 NEWS April 15, 2021 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : राजधानी रायपुर में स्थित इंडोर स्टेडियम कोविड सेंटर रायपुर में कल अधिक संख्या में हुई मौत को लेकर पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया सवाल कहा इंडोर स्टेडियम में कितने डॉक्टर हैं.?. कितने नर्स हैं..? कितने कर्मचारी हैं? उसे सार्वजनिक करें?
कहा कल अधिक संख्या में Corona मरीजों की मृत्यु हुई यह दुर्भाग्य जनक है। वहां ढाई तीन सौ 365 का बेड covid सेंटर खोला गया। 2 दिन के अंदर में अधिक लोगों की मृत्यु हो जा रही है, यह सरकारी आंकड़े हैं परंतु वास्तविक में वहां अव्यवस्था का आलम है लगातार हमारे पास भी फोन आ रहे हैं। निश्चित रूप से लगता है वहां पर वरिष्ठ अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए ड्यूटी लगाना चाहिए।
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा मैं पूछना चाहता हूं कि जितने कोविड सेंटर पेपरों में छपता है कि वहां खुलेगा यहां खुलेगा लेकिन कितने कोबिट सेंटर प्रारंभ हुए यह सरकार बताएं।
मेरी जानकारी में सिर्फ एक इंडोर स्टेडियम कोविड 19 सेंटर शुरू हुआ बाकी कोई सेंटर शुरू नहीं हुई और अगर 300 का बेड कोरोना सेंटर प्रारंभ की है तो कितने डॉक्टर हैं कितने स्वीपर हैं कितने नर्स हैं कितनी ऑक्सीजन की सुविधा है कितने कर्मचारी की ड्यूटी लगी है कितने डॉक्टर हैं क्या सुविधाएं व्यवस्था है यह सब सरकार सार्वजनिक करे।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि Corona महामारी का बहुत ही दुखद समय है जब लोगों की जाने जा रही है ऐसे समय पर हम जो बोलते हैं उसे आरोप-प्रत्यारोप ना मान कर उसे सुझाव समझ कर सरकार को अमल करना चाहिए।