November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर दरभा के कुडकीपानी गांव में एक ट्रैक्टर के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई, और 3 लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए डिमरापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी लोग साप्ताहिक हाट से घर लौट रहे थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि, ट्रैक्टर के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। जानकारी के नेगानार में हर सप्ताह लगने वाली हाट बाजार में शामिल होने के बाद 7 लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कुड़कीपानी के पास नशे में धुत ट्रैक्टर ड्राइवर ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए तेज रफ्तार ट्रैक्टर को गड्ढे में उतार दिया, जिसकी वजह से ट्रैक्टर पलट गया।
इस हादसे में ट्रैक्टर सवार कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए, जिससे दो मासूम बच्चे और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को दरभा पुलिस की टीम ने इलाज के लिए डिमरापाल के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में ट्रैक्टर के ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई है। वह अपना नाम तक नहीं बता पा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों का पंचनामा करवाकर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT