रायपुर : बठेना में हुए 5 लोगों के हृदय विदारक मौत के प्रति सरकार के असंवेदनशील व गैर जिम्मेदाराना रवैया के खिलाफ, पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश के कांकेर में जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया,जगदलपुर में अनुसूचित मोर्चा,सुकमा में हूँगाराम मरकाम,सूरजपुर में जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,धमतरी में विधायक रंजना साहू व जिलाध्यक्ष सशि पवार,बालोद में सांसद मोहन मंडावी,प्रदेश मंत्री राजेश यादव सहितसभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया।
धरना में भाजपा नेताओं ने भुपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्ग जिले के पाटन थाना के अंतर्गत बठेना ग्राम में दिनांक 6 मार्च 2021 दिन शनिवार को सतनामी समाज (अनुसूचित जाति वर्ग) के एक ही परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या हुई है। जिस क्षेत्र में यह घटना घटी है वह छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र पाटन है। जहां सिलसिलेवार इस प्रकार की कई घटनाएं घट रही है। इससे पहले ग्राम खुड़मुड़ा में चार लोगों की हत्या हो गई थी ।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा जनता की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जा रहा है । सरकार आने के बाद से हर वर्ग आंदोलित है । पूरे प्रदेश में हर वर्ग के साथ अत्याचार बढ़ा है । छत्तीसगढ़ की सरकार ने मात्र ढाई वर्षो में ही छत्तीसगढ़ को गर्त मे ले जाने का काम किया है । जिस जनता ने कांग्रेस का सत्ता दी है आने वाले समय में वही जनता की अदालत इस तानाशाही सरकार को सजा देते हुए सत्ता से उखाड़ फेंकेगी और फैसला करेगी की कांग्रेस सरकार इस सत्ता में बैठने के काबिल ही नही थी । सरकार ने हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है इसलिए तानाशाही रवैया अपनाते हुए कुछ भी अनाप शनाप निर्णय ले रही है ।
*छत्तीसगढ़ में भी भुपेश सरकार में कई देशमुख है-भाजपा*
*बठेना कांड का सच उजागर करने धरने पर बैठी भाजपा*
भाजपा रायपुर जिला द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के बठेना गांव में अनुसूचित जाति परिवार के 5 लोगों की संयुक्त हत्याकांड के विरोध में और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बुढ़ापारा धरना स्थल एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरने के माध्यम से भाजपा नेताओं ने सरकार को चेताया कि जो मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र की सुरक्षा नही सकता वह छत्तीसगढ़ को कैसे संभालेगा ।
धरने को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, भाजपा जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ,ओंकार बैस ,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडे,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल व अन्य नेतागण ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध व बठेना में हुए हृदय विदारक घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा की सरकार के संरक्षण के बिना अपराध काबू से बाहर हो जाना संभव नहीं है, और प्रदेश में घट रहे अपराधों के संदर्भ में सरकार का असंवेदनशील रवैया चकित कर देने वाला है। भाजपा नेताओं ने कहा छत्तीसगढ़ में भी भुपेश सरकार में कई देशमुख है जो जनहित के बजाय पैसा बसूली में लिप्त है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की परवाह न कर छत्तीसगढ़ के पैसे से राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में जनता का शोषण होता है और जहां शासक, जनता को सुरक्षा नहीं दे सकता उन्हें शासन करने का अधिकार नहीं है । सिर्फ छत्तीसगढ़ का बात करने से छत्तीसगढ़ीयो के हितों की रक्षा नहीं हो सकती।
बठेना कांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आयोजित धरने को भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू,प्रभा दुबे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश पांडे पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सुनील चौधरी,किशोर महानंद,गौरीशंकर श्रीवास, मंडल अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,रविन्द्र सिंह,अनिल सोनकर,जितेंद्र धुरंधर,अनूप खेलकर,ओमप्रकाश साहू, पार्षद मृत्युंजय दुबे,कामिनी देवांगन ,स्वाति मिश्रा ,मिनी पांडेय, राजीव चक्रवर्ती,महादेव नायक,राजकुमार राठी,वंदना राठौर ने भी संबोधित किया।
धरने में डॉ सलीम राज,गोवर्धन खंडेलवाल,बजरंग खंडेलवाल,गोपी साहू,हरीश ठाकुर ,श्यामा चक्रवर्ती,अकबर अली, खेम सेन,नवीन शर्मा,अर्पित सूर्यवंशी, अनुराग पांडेय उपस्थित थे।