मंत्री अमरजीत भगत की भाजपा को खुली चुनौती, खुद भी आदिवासियों से खऱीदी ज़मीन वापस करें
HNS24 NEWS March 21, 2021 0 COMMENTSरायपुर : मंत्री अमरजीत भगत ने कहा “मेरे बेटे ने जो भी संपत्ति खरीदी है वो विधिवत और न्यायसंगत है, आदिवासी की ज़मीन आदिवासी खरीद सकता है। इसमें आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है, विक्रेताओं के नाम विशेष संरक्षित जनजातियों की सूची में नहीं है। कलेक्टोरेट में इसकी सूची लगी हुई है। संपत्ति की खरीदी भी बैंक खातों के ज़रिये हुआ है, इसलिये इसमें किसी प्रकार की अनियमितता का सवाल ही नहीं उठता।“
उन्होंने आगे कहा कि “हमने कह दिया है कि ज़मीन हम उन्हें वापस कर देंगे, हमें किसी प्रकार का विवाद नहीं चाहिये। जिस तरह हमने पैसे विक्रेताओं के अकाउंट में दिये थे, वैसे ही हमारे अकाउंट में जैसे ही राशि आएगी हम उन्हें ज़मीन वापस कर देंगे, यह प्रक्रियाधीन है।“
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने इस मामले में भाजपा पर करारा वार करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने भी आदिवासी व विशेष संरक्षित आदिवासियों की ज़मीन खरीदी है, उसे वापस करें।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- “भारतीय जनता पार्टी के साथियों को मेरी खुली चुनौती है, उनके लोगों ने जो ज़मीन आदिवासियों से ली है, उसे वापस करने की घोषणा करें। अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता है तो वो भी 100-150 एकड़ ज़मीन वापस करेंगे जो उन्होंने विशेष संरक्षित जनजातियों से खरीदी है। अगर उनके पास सूची नहीं है तो हम उपलब्ध करवा देंगे। हम भी भारतीय नागरिक हैं कोई पाकिस्तान या बांग्लादेश के नहीं, जो नियम सब पर लागू होता है वो हमारे परिवार पर लागू होता है। भाजपा के साथियों पर भी लागू होता है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म