अवैध प्लाटिंग मामले पर जिला प्रशासन गंभीर है, शहर के मुख्य मार्ग पर कब्ज़ा करके बिल्डिंग तानने वालों पर निगम प्रशासन मेहरबान ? -शिवसेना
HNS24 NEWS February 27, 2021 0 COMMENTSजगदलपुर / शिवसेना । जगदलपुर शहर के स्टेट बैंक चौराहे से गोलबाजार चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ़ मुख्य मार्ग पर ही कब्ज़ा करके कई लोगों द्वारा बिल्डिंग तान दी गई हैं। शिवसेना के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय् ने इस मामले में कहा हैकि सड़को पर ही अवैध कब्ज़ा करके बिल्डिंग तानने वालों पर आख़िर नगर निगम प्रशासन मेहरबान क्यों हैं.?
शिवसेना के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय् ने बताया कि जगदलपुर शहर को चौराहों के शहर के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां धनकुबेरों के द्वारा शहर के मुख्य सड़क पर ही अवैध कब्ज़ा करते हुए कुछ चौराहे ग़ायब कर दी गई हैं।
गौरतलब होकि अगर स्टेट बैंक चौक से गोलबाजार और वहां से बस्तर हाई स्कूल से चांदनी चौक के आगे तक एक काल्पनिक बॉक्स बनाया जाए तब सरकारी शराब दुकान वाले चौराहे से बस्तर हाई स्कूल तक कुल 8 रास्ते मुख्य सड़क की तरफ़ जाते हैं, लेकिन इनमें से 4 सड़के जैन मंदिर वाले सड़क पर जाकर अचानक बन्द हो जाते हैं, और जिसके कारण आगे मुख्य मार्ग तक संपर्क टूट जाता है। जबकि इन सड़कों को सीधे ही मुख्य मार्ग से जुड़ना चाहिए था जहां चौराहे का निर्माण होता। शिवसेना के जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की हैकि उक्त संबंध में जांच दल गठित करते हुए सड़को की वास्तविकता जांची जाए और अगर किसी सड़क पर अतिक्रमण या कब्ज़ा हुआ है तब उस अतिरिक्त निर्माण को तत्काल तोड़कर ऐसा कृत्य करने वालों पर सीधे कड़ी कार्यवाही किया जाए।
उक्त मामले पर शिवसेना द्वारा मौखिक तौर पर नगर निगम के महापौर का ध्यानाकर्षण किया गया है। उन्होंने इस संबंध में जांच करने की बात कही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म