November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

नवा रायपुुर: 24 फरवरी। डीजीपी डीएम अवस्थी ने 5 मार्च से 21 मार्च तक होने आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट राज्य के लिये प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है। टूर्नामेंट में सभी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर आ रहे हैं, इसलिये सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम होने चाहिये। बैठक में अवस्थी ने निर्देश दिये कि आयोजन के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में होना चाहिये। चूंकि कुछ टीमों के खिलाड़ियों का आगमन 26 फरवरी से हो रहा है इसलिये सुरक्षा के सभी इंतेजाम पूरे कर लें। खिलाड़ियों के एयरपोर्ट से निकलने से लेकर होटल तक पहुंचने में पूरे रूट में सुरक्षा के विशेष इंतेजाम करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देश दिये कि रूट में अनुभवी पुलिस अधिकारियों को रखा जाये। खिलाड़ियों के लिये होटल से स्टेडियम तक पहुंचने में भी ऐसी ही सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कोविड के चलते खिलाड़ी पूरे समय बायो बबल में रहेंगे, इस दौरान किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। होटल में खिलाड़ियों और वहां के चुनिंदा स्टाफ के अतिरिक्त अन्य किसी को रूकने की इजाजत नहीं होगी।

डीजीपी ने निर्देश दिये कि स्टेडियम में कोई को भी व्यक्ति शराब पीकर या लेकर ना आने पाये। आगुंतकों की गेट पर ही ब्रीथ एनिलायजर से जांच की जाये। इस बात की भी व्यवस्था करें कि दर्शक दीर्घा से कोई भी दौड़कर ग्राउंड में ना जाने पाये।
बैठक में आईजी इंटेलिजेंस डॉ आनंद छावड़ा, आईजी दुर्ग  विवेकानंद सिन्हा, एसएसपी रायपुर अजय यादव, डीआईजी  संजीव शुक्ला, डीआईजी  टी एक्का, डीआईजी  आरएन दास, डीआईजी  एम एल कोटवानी, कमांडेंट  प्रखर पांडे, कमांडेंट  विजय अग्रवाल, कमांडेंट  जितेंद्र शुक्ला, एसपी  इरफान उल रहीम खान भी उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT