तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर का आयोजन कर महापौर और आयुक्त दोपहर 1 बजे तक नहीं पहुंचे….वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने किया विरोध प्रदर्शन
HNS24 NEWS February 21, 2021 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी रायपुर में आज पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 में तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर का आयोजन कर महापौर और आयुक्त नगर निगम दोनों ही 11 बजे नही पहुँचे । दोपहर 1 बजे तक महापौर और आयुक्त के शिविर में नही पहुँचने पर वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने विरोध प्रदर्शन कर निगम प्रशासन और सभापति सहित MIC सदस्यों से जानना चाहा कि महापौर और निगम आयुक्त कहाँ हैं ? अब वार्ड की समस्याओं , जनता की समस्याओं और माँगों का निराकरण कौन करेगा , गरीबों को आवासीय पट्टा देने , वार्ड कार्यालय खोलने , कुत्ते और आवारा पशुओं से जनता को निजात दिलाने , सम्पत्ति कर आधा करने , बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता देने , खदानेश्वर मन्दिर , पहाड़ी तालाब का सौंदर्यीकरण करने , अमृत मिशन जल योजना के तहत पाईप लाइन बिछाने का कार्य 2 माह में पूर्ण करने , अश्वनी नगर क्षेत्र ने वाचनालय और जिम निर्माण करने तथा अश्वनी नगर के महन्त लक्ष्मी नारायण स्कूल का नया भवन निर्माण कर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की माँग रखी ।
पार्षद मृत्युंजय दुबे और स्थानीय नागरिकों ने महापौर और कांग्रेस पार्टी के विरोध में जमकर नारेबाजी की उनका कहना था कि शिविर का आयोजन नगर निगम के महापौर और निगम आयुक्त ने किया है और दोनों ही 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक के शिविर में रहने के बजाय नदारत रहे ।
लगभग 1.30 बजे महापौर आधे घंटे के लिए शिविर स्थल पर पहुँचे । इस तरह शिविर का आयोजन कर महापौर बार बार गायब हो जाते हैं , शिविर स्थल में जनता उन्हें ढूंढती है और जानना चाहती है कि गरीबों को पट्टा कब मिलेगा , सम्पत्ति कर कब आधा होगा , वार्डों में स्थित तालाबों का सौंदर्यीकरण कब होगा ??? इन्ही सब मामलों को लेकर नारेबाजी करते हुए सभापति प्रमोद दुबे को पार्षद मृत्युंजय दुबे ने लिखित ज्ञापन दिया ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम