अरुण गुप्ता : सीधी : जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी स्थित मझौली जनपद के अंतर्गत नदहा पंचायत के ग्रामीण सरपंच इंद्रजीवन गुप्ता तथा सचिव सुनीता श्रीवास्तव से परेशान है। जहां महिलाओं ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर सरपंच सचिव के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क बनाने की मांग किए हैं। उल्लेखनीय है कि सरपंच सचिव की तानाशाही से गांव परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में जमकर घोटाला करते हुए बेहद ही घटिया क्वालिटी का निर्माण कराया गया है वही प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजनाओं का लाभ पाने के लिए इनके द्वारा पैसे की मांग की जाती है। महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर सरपंच सचिवों पर कार्रवाई करने की मांग की है महिलाओं के द्वारा बताया गया कि मांगे पूरी नहीं होने पर चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
*ये है पूरा मामला*
नदहा पंचायत के महिलाओं ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर बताया कि सरपंच इंद्र जीवन गुप्ता तथा सचिव सुनीता श्रीवास्तव के द्वारा ग्राम पंचायतों में जमकर घोटाला किया गया है। नतीजा यह है कि लाखों रुपए की पीसीसी सड़कें 2 महीने में ही उखड़ चुकी है। वही भ्रष्टाचार की आवाज उठाने पर सरपंच सचिव के द्वारा एसटीएससी समेत फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। अगर मीडिया गांव वालों की आवाज बनती है तो सरपंच सचिव तथा उसके दलाल जबरदस्ती मीडिया कर्मियों को खबर नहीं छापने को लेकर दबाव बनाते हैं वही खबर प्रकाशित करने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी देते हैं जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दिए हैं।
*माफियाओं को देता है संरक्षण*
महिलाओं के द्वारा सीएम को लिखी चिट्ठी में लिखा गया कि सरपंच तथा सचिव भू माफिओ को संरक्षण देते हुए सड़क नहीं बनने देते है महिलाओं के द्वारा बताया कि मध्यप्रदेश शासन की तथा स्कूल की जमीन पर शंभू प्रसाद गुप्ता सीता प्रसाद गुप्ता रमाकांत गुप्ता के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है तथा आराजी नंबर 43 मध्यप्रदेश शासन सड़क की जमीन को पटवारी की मिलीभगत से बंदोबस्त के दौरान फर्जी पट्टा बनवाकर लाखों रुपए में बेच दिया है। जिसका सरक्षण सरपंच और सचिव करते हैं। महिलाओं के द्वारा बताया गया कि नदहा के दक्षिण टोला में आज तक सरपंच सचिव के कारण सड़क नहीं बन पा रही है उल्लेखनीय है कि प्राथमिक पाठशाला नदहा से लेकर इमली टोला तक के लिए 5 मीटर जमीन शंभू प्रसाद सीता प्रसाद की निजी भूमि है जबकि इनके द्वारा स्कूल समेत कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है। महिलाओं ने बताया कि शंभू प्रसाद के परिजनों के द्वारा नदहा पीपल पेड़ के आगे नया घर बनाया गया है जहां सड़क की जमीन को लकड़ी की बाड़ी से चारों तरफ अतिक्रमण कर लिया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरपंच सचिव के संरक्षण पर यह सारा खेल हो रहा है।
*वोट नहीं दिए से इसलिए नहीं बनेगी रोड*
महिलाओं के द्वारा मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में बताया कि सरपंच के द्वारा आकर धमकाया जाता है कि यहां से हमको चुनाव के समय में वोट नहीं मिला था इसलिए हम यहां सड़क नहीं बनने देंगे। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि शासकीय योजनाओं में लाभ पाने हेतु सरपंच सचिव के द्वारा पैसे की मांग की जाती है। पैसे नहीं देने पर कोई भी योजना का लाभ नहीं मिलता हैं।
*ये है ग्रामीणों की मांगे*
महिलाओं के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर मांग की है ग्राम पंचायत में हुए सभी निर्माण कार्यों की जांच की जाए और भ्रष्ट सचिव को बर्खास्त किया जाए तथा सरपंच के पास 5 सालों में इतना धन कहां से आया और कहां-कहां क्या-क्या इन्वेस्टमेंट किया है इसकी जांच की जाए तथा सरपंच को भी तत्काल हटाया जाए। इमली टोला में 15 दिवस के अंदर सड़क बनाने का काम शुरू किया जाए। तथा अगर गांव में सड़क बनने के लिए 5 मीटर पट्टे की जमीन नहीं देते हैं तब सरकारी जमीन में किए गए अतिक्रमण को शंभू प्रसाद गुप्ता सीता प्रसाद गुप्ता रमाकांत गुप्ता से खाली कराया जाए तथा आराजी नंबर 43 का फर्जी पट्टा निरस्त कर मध्यप्रदेश शासन की भूमि को कब्जे में लिया जाए। तथा ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य मशीन से नहीं करवाया जाए सभी निर्माण कार्य ग्रामीणों से करवाया जाए ताकि रोजगार उपलब्ध हो सके। नदहा ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर राशन कार्ड में नाम जोड़ा जाए तथा वृद्धा पेंशन विकलांगता पेंशन में नाम जोड़ा जाए वहीं महिलाओं के द्वारा आखरी मांग में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीणों को शासन के नियमानुसार सबको मिले।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म