November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर 09 फरवरी 2021/कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की राजस्व प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में नामांतरण के विवादित एवं अविवादित, बंटवारा के विवादित एवं अविवादित, सीमांकन, डायवर्सन, राजस्व वसूली, भू-अर्जन मुआवजा वितरण, अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन, अतिक्रमण, अवैध प्लॉटिंग, 7500 वर्गफुट तक शासकीय भूमि का आबंटन एवं नियमितीकरण, आबादी एवं नजूल पट्टो की भूमि को फ्री होल्ड करना, स्लम पट्टो का वितरण (राजीव आश्रय योजना), शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी पट्टो का परीक्षण एवं प्रगति, नजूल नामांतरण एवं नवीनीकरण, भू-अभिलेख का आनलाईन अद्ययतन, नक्शा अद्यतीकरण एवं ऑनलाईन पंजीयन पर नामांतरण तथा ऑनलाईन की स्थिति की समीक्षा तहसीलवार की।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफ्रिकेट, ई-कोर्ट में समस्त दर्ज, शेष एवं निराकृत सभी प्रकरणों की स्थिति, व्यपवर्तन की वसूली, पर्यावरण एवं अधोसंरचना की वसूली तथा व्यय से संबंधित, आर.बी.सी.6-4 के तहत् प्रकरणों की स्थिति व लंबित मुआवजा के प्रकरणों, कोटवारी जमीन संबंधी जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्राप्त करने, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अधीनस्थ कार्यालय द्वारा किये गये निरीक्षण, अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त हो गये भूमि आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

कलेक्टर ने सभी प्रकरणों को राजस्व नियमों के तहत जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर  एन.आर साहू अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू एवं बी.सी साहू, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/02-22/कोसरिया

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT