रायपुर : समाधान कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है। कवर्धा जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत प्रार्थी ने शिकायत भेजी कि उनकी नाबालिग बेटी डेढ़ माह से लापता है। समाधान सेल द्वारा तत्काल पंडरिया थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि प्रार्थी की बेटी की पतासाजी कर अभिभावकों को सौंपे । इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बालिका को मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पतासाजी कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इसी प्रकार जशपुर जिले के नारायणपुर थाना इलाके से प्रार्थी ने बताया कि उनकी बेटी 3 फरवरी को पढ़ने के लिए निकली, उसके बाद से लापता है। समाधान सेल के द्वारा नारायणपुर थाना प्रभारी से बात कर बालिका को खोजबीन हेतु कहा गया। पुलिस की जांच में बालिका की लोकेशन बनारस मिली। जहां से पुलिस ने बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने उक्त दोनों थाना प्रभारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छा कार्य करने पर थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अम्बिकापुर के एक नागरिक द्वारा समाधान कार्यक्रम के जागरूकता हेतु वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया, जिस पर डीजीपी ने उक्त नागरिक से फोन पर बात कर आभार प्रकट किया गया।
कोरबा जिले के कटघोरा थाना इलाके से प्रार्थी ने शिकायत की कि वहां के रोजगार सहायक द्वारा उससे ठगी की गई है। वह चाहता कि उसे ठगी की गई रकम वापस दिला दी जाए। थाना प्रभारी द्वारा प्रार्थी को रकम वापस दिला दी गयी।
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से प्रार्थी ने शिकायत कर बताया कि उनके इलाके में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। प्रार्थी को बताया गया कि छत्तीसगढ़ पुलिस का समाधान सेल है, फिर भी आपकी शिकायत से दिल्ली पुलिस को अवगत करा दिया जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल