रायपुर ऑटो डीलर एसोसिएशन एवं यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर दिया यातायात सुरक्षा संदेश
HNS24 NEWS February 7, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर यातायात पुलिस रायपुर दिनांक 7 फरवरी 2019 सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन रायपुर के प्रमुख दुर्घटना जन्म स्थल टाटीबंध चौक पर रायपुर ऑटो डीलर एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों व यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों तथा सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यातायात नियमों के पालन हेतु सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया। पंडरी बस स्टैंड परिसर में लगा यात्री बस चालक परिचालको का नि:शुुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सुरक्षित यातायात हेतु राजधानी के पंडरी बस स्टैंड परिसर में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस परीक्षण शिविर में बालाजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोवा रायपुर एवं एमजीएम नेत्र चिकित्सालय आमा सिवनी के डॉक्टरों द्वारा यात्री बस चालक परिचालको का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया इस परीक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य यात्री बस चालक परिचालको का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी के साथ यात्रियों के परिवहन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का बोध कराना व एक अच्छे वाहन चालन के लिए जरूरी यातायात नियमों का ज्ञान देना तथा पालन करने हेेतु जागरूकता लाना था। स्कूलों में लगातार जारी यातायात की क्लास सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार शहर के स्कूल कॉलेज शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी एवं पालन करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है! इसी कड़ी में आज दिनांक को शहर के एम एम कॉलेज एवं पैलोटी कॉलेज मे यातायात प्रशिक्षक टीके भाेई एवं मारुति ड्राइविंग स्कूल मैनेजर प्रसाद सर द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने हेतु निर्देशित किया गया!
यह प्रदर्शनी स्थल पर दिन भर लगा छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों का मेला नगर निगम गार्डन में आयोजित यातायात प्रदर्शनी स्थल पर आज दिनांक को शहर के ज्ञान गंगा स्कूल नरदहा, दानी गर्ल्स हाई स्कूल कालीबाड़ी एवं प्रणवानंद अकैडमी के छात्र-छात्राओं के साथ साथ सैकड़ों संख्या में आम नागरिक प्रदर्शनी स्थल आकर यातायात प्रदर्शनी स्थल को देखें इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरण कर सड़क पर चलने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया !
प्रदर्शनी स्थल पर स्थानीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रदर्शनी स्थल नगर निगम गार्डन मे यातायात पुलिस द्वारा आयोजित ओपन मंच के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा को सवारने साथ ही संंगीत के माध्यम से यातायात जन जागरूकता अभियान चलाने के तहत आज दिनांक को रायपुर के अलग-अलग म्यूजिक ग्रुप के सदस्यों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देते हुए समा बांधा सबसे पहले निसार भाई छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा नाचा गम्मत के माध्यम से यातायात का संदेश दिया गया इसी तरह विजय कोठारी पुलिस मुख्यालय स्टाफ के सदस्यों द्वारा बॉलीवुड के तराने एवं निगमों के साथ यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया अंतिम में वकील ग्रुप रायपुर के कलाकारों द्वारा सदाबहार गीत प्रस्तुत करते हुए लोगों को यातायात नियमों के पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे का संदेश दिया गया!
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल