November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

अरुण गुप्ता : सीधी : सीधी पुलिस की कार्रवाई पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है जहां नाबालिक बालक बालिकाओं को बरामदगी करने में एक इतिहासिक रिकॉर्ड बनाई है। पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के मार्गदर्शन में जिलेभर की पुलिस सक्रियता के साथ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में मध्यप्रदेश के बाहर से 26 नाबालिगों को बरामद किया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस 77% गुमशुदा ओं को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया है।

अभियान मुस्कान ने दिया मुस्कान

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए गए अभियान मुस्कान ने जिले में नई मुस्कान बिखेरी है सीधी पुलिस ने भारतवर्ष के अलग-अलग प्रांतों तथा मध्य प्रदेश के कई अलग-अलग जिलों से बर्षो से लापता रहे 80 गुमशुदा नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को ढूंढ कर उनके परिजनों को सौंप दिया है बरसों से बिछड़े बच्चों को पाकर परिजनों ने नम आंखों से सीधी पुलिस का साधुवाद कर दुहाई देते हुए अपने घर रवाना हुए हैं। मध्य प्रदेश के बाहर से 26 तथा मध्य प्रदेश से 54 नाबालिगों सहित कुल 66 बालिका तथा 14 बालकों को बरामद किया गया है।

इन राज्यों से हुई बरामदगी

पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के निर्देशानुसार सीधी पुलिस ने प्रदेश के बाहर गुजरात प्रांत से सर्वाधिक चार बालिका तथा एक बालक छत्तीसगढ़ से चार बालिका एक बालक महाराष्ट्र से तीन बालिका दिल्ली से दो बालक एक बालिका आसाम से एक बालिका उत्तर प्रदेश से दो बालक पश्चिम बंगाल से एक बालिका झारखंड बिहार चेन्नई तथा तमिलनाडु से एक एक बालक तथा कर्नाटक से दो बालक कुल मिलाकर 26 बरामद हुए हैं तो वही मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिले जिसमें सीधी सतना रीवा सिंगरौली शहडोल भोपाल जबलपुर छतरपुर होशंगाबाद इटारसी से कुल 66 नाबालिगों को ढूंढ कर सीधी लाया गया है।

*यह पुलिसकर्मी सक्रियता से किए काम*

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश अभियान मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई हितेंद्र शर्मा एक माह में 26 में से 20 गुमशुदा को बरामद कर परिजनों को सौंपा है जिसमें पुलिस कप्तान के निर्देश पर विशेष वाहन के जरिए उप निरीक्षक आकाश सिंह राजपूत के नेतृत्व में विशेष दस्ता गठित कर गुजरात रवाना किया गया था जहां टीम ने कुशलता के साथ कार्रवाई करते हुए 5 दिन रुक कर 5 गुमशुदाओं को ढूंढ कर सीधी आई थी जो सीधी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। इसके पश्चात उपनिरीक्षक सतीश मिश्रा के नेतृत्व में थाना मझौली चौकी मड़वास चौकी पथरौला ने संयुक्त रूप से 22 गुमशुदाओं को बरामद कर कीर्तिमान रचा है। मझौली थाने के अंतर्गत बरामदगी में मड़वास चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार सबसे आगे है। बालक बालिकाओं को सीधी पुलिस के अथक प्रयास लग्न तथा मेहनत एवं तकनीकी दक्षता के परिणाम स्वरूप इन बच्चों को बरामद किया गया है। वही ईमानदारी से कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने पुरस्कृत करने की भी घोषणा किए हैं।

*सीधी विधायक ने किया तारीफ*

पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के निर्देशानुसार जिले भर में सक्रियता से कार्य कर रही पुलिस तथा बच्चों की बरामदगी में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने सीधी पुलिस के खुले मंच से तारीफ किए हैं उन्होंने कहा कि सीधी पुलिस की इतनी बड़ी बरामदगी सीधी में एक इतिहास है सक्रियता से काम करने के लिए सीधी पुलिस को साधुवाद किए है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT