मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर ढाई घंटे तक दोनों ओर से हुई फायरिंग,मुठभेड़ खत्म हो चुकी हैः डीजीपी
HNS24 NEWS February 7, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के माड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को सुबह हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है। उनके पास से कुल 11 हथियार भी बरामद कर लिए हैं। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक बस्तर के डीआईजी पी सुंदरराज ने की। उन्होंने बताया कि आज सुरक्षाबलों की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।
मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर ढाई घंटे तक दोनों ओर से हुई फायरिंग,मुठभेड़ खत्म हो चुकी हैः डीजीपी
इस ऑपरेशन को कोई नाम नहीं दिया गया
बीजापुर पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर मौजूद ।
शाम तक ऑपरेशन पूरा हो जाएगा
25 किमी दूर अबूझमाड़ के घनघौर जंगल में हुई है मुठभेड़
कैसे हुई मुठभेड :
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि डीआरजी, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम आज सुबह गश्त पर निकली थी। जैसे ही ये टीम माड़ के जंगलों में पहुंची वहां पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से बिना घबराए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें 10 नक्सली ढेर हो गए। तो वहीं उनके कब्जे से 11 हथियार बरामद किए गए हैं। सभी दसों लाशें बरामद हो चुकी हैं। सुरक्षाबलों का दावा है कि नक्सलियों की तादाद अभी और भी बढ़ सकती है।