05 व्यक्तियों के द्वारा 07 नग मवेशी को मारते पीटते हांकते ले जा रहे थे सीजी से बाहर…बगीचा पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की
HNS24 NEWS January 31, 2021 0 COMMENTSबगीचा: जशपुर जिला के बगीचा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही। दिनांक 29/1/2021 को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि गढककिया मोड के पास 4-5 व्यक्ति 07 नग मवेशी मारते पीटते हांकते झारखंड की ओर बुचडखाना ले जा रहे है सूचना पर दो स्वतंत्र गवाह 1 जुगेश्वर पिता महिन्द राम जाति नगेसिया उम्र 22 वर्ष सा0 झिक्की 2 नीरज गुप्ता पिता अघूत गुप्ता जाति तेली उम्र 25 वर्ष सा0 झिक्की को मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए धारा 160 जाफौ0 नोटिस देकर गवाहों को तथा स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताये स्थान का घेराबंदी कर रेड कार्यवाही मुखगिर द्वारा बताये स्थान पर हमराह स्टाफ व गवाहों के रेड कार्यवाही कर गढकककिया मोड मे 05 व्यक्तियों के द्वारा 07 नग मवेशी को मारते पीटते हांकते ले जा रहे थे जिसे पकड कर नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 तनेश्वर यादव पिता स्व0 भुनेश्वर यादव उम्र 40 वर्ष सा0 रमसमा थाना नारायणपुर 2 बसंत यादव पिता स्व0 केशन यादव उम्र 32 वर्ष सा0 सुतरी थाना बगीचा 3 रूपेश यादव पिता बुधू यादव उम्र 32 वर्ष सा0 सरगा थाना सीतापुर 4 ललीत यादव पिता स्व0 केशन यादव उम्र 27 वर्ष सा0 सुतरी थाना बगीचा 5 प्रमोद खेस पिता सुकुल राम उम्र 25 वर्ष सा0 दोहागांव थाना सीतापुर जिला सरगुजा छ0ग0 जिनसे 07 नग मवेशी को हांकते ले जाने के संबंध मे धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस चाहा गया जो अपने साथ ले जाने मवेशी का कोई दस्तावेज लिखित मे नही होना लेख किया है। जो धारा छ0ग0 कृषि परी0 अधि0 की धारा 4,6,10 का अपराध घटित करना पाये जाने से गवाहों के समक्ष सात नग मवेशी कीमती 45000 रूपये को दिनांक 29/01/2021 के 18/10 बजे जप्त कर वजह सबुत मे लिया गया तथा आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध का पाये जाने से दिनांक 05/12/2020 के 18/30 बजे गिरपतार किया गया तथा घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया आरोपी का कृत्य गैर जमानतीय जूर्म का अपराध होने से हिरासत मे लेकर व जप्त सुदा मवेशी को थाना लाकर आरोपी को थाना लाया गया व मवेशी को चारा व्यवस्था कर कैम्पस मे रखा गया है। बाद वापसी मे धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी
तनेश्वर यादव , बसंत यादव , रूपेश यादव , ललीत यादव , प्रमोद खेस
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म