November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

बगीचा : जशपुर जिला के बगीचा थाना क्षेत्र का मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक नाबालिग के साथ उसके दोस्तों ने ही सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज करवाने के बाद मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया।

जानकारी के अनुसार पीड़िता और सभी 4 आरोपी सरगुजा जिले के बतौली थानान्तर्गत के एक गांव के रहने वाले हैं। पीड़िता और आरोपी युवक एक-दूसरे को पहले से जानते थे। नाबालिग पीड़िता जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन की सगाई में पहुंची। जिसमें सभी आरोपी भी आए थे।

कार्यक्रम के बाद मुख्य आरोपी बहला-फूसलाकर नाबालिग को अपने साथ जंगल की ओर ले गया। साथ ही आरोपी ने पीछे से अपने 3 साथियों को भी बुला लिया। आरोपी पीड़िता को बल पूर्वक एक गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए। वहां बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। इसके बाद सगाई से वापस लौटने के दौरान भी आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई
नाबालिग ने घर पहुंच कर सारी घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को बतौली थाने पहुंचकर शुन्य में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बतौली थाने ने बिना देर किए मामला बगीचा थाना पुलिस को सौंप दिया। बगीचा पुलिस और बतौली पुलिस की टीम रात भर छापेमारी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले में चौथा आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकला। पुलिस चौथे आरोपी के तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट के साथ 376 घ के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT