November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर, 28 जनवरी 2021/राज्य के उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद की गठित एंटी पोचिंग टीम द्वारा गत दिवस 27 जनवरी को 2 नग तेन्दुआ खाल की तस्करी में 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध के प्रकरण दर्ज कर उनसे 2 तेन्दुआ खाल तथा 2 वाहनों की जप्ती की गई है। साथ ही इसमें संलिप्त सभी 5 आरोपियों को जेल दाखिला करा दिया गया है।

वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री  मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस कड़ी में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी)  पी.व्ही. नरसिम्हा राव तथा मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी)  राजेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में उप निदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व  आयुष जैन के निर्देशानुसार तस्करों को पकड़ने के लिए तत्काल एंटी पोचिंग टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा 27 जनवरी को रात्रि 7.30 बजे उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के अंतर्गत उत्तर उदंती मैनपुर परिक्षेत्र के बरगांव-जांगड़ा वन मार्ग में तेन्दुआ खाल की तस्करी में संलिप्त सभी 5 आरोपियों को घेरा-बंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपियों से 2 नग तेन्दुआ खाल सहित 2 नग मोटरसायकल वाहन की जप्ती हुई है। जप्तशुदा तेन्दुआ खाल में से एक तेन्दुआ खाल की लम्बाई एक मीटर तथा चौड़ाई 40 सेंटीमीटर व पूंछ 65 सेंटीमीटर तथा दूसरे तेन्दुआ खाल की लम्बाई 84 सेंटीमीटर, चौड़ाई 35 सेंटीमीटर व पूंछ 50 सेंटीमीटर है। संलिप्त आरोपियों में ग्राम जांगड़ा से कैलाश जाति भुंजिया, परमानंद जाति रावत तथा योगेश जाति रावत और ग्राम बरगांव से रामप्रसाद जाति रावत तथा मोहन यादव शामिल हैं। उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव  योगेश कुमार रात्रे,  मिलनराम वर्मा,  विमल प्रकाश टोपनो,  चन्द्रबली धु्रव,  लोचनराम निर्मलकर  राकेश मारकण्डेय तथा  मनोज कुमार धु्रव आदि विभागीय अमला शामिल था।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT