November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : रायपुर 04 फरवरी , पुलिस ने पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक की रिपोर्ट पर अंतागढ़ के तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे व पूर्व विधायक अमित जोगी सहित पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ताा और पूर्व पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ 420 तथा भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम की धाराओं में केस रजिस्टर किया है।

किरणमयी नायक ने FIR में लिखवाया है कि मंतुराम पवार ने 29/8/2014 को दुर्भावना से नाम वापस लिया, उसे आर्थिक प्रलोभन दिया गया था, जिसे अजित जोगी अमित जोगी राजेश मूणत और डॉ पुनित गुप्ता ने दिया।
पंडरी पुलिस ने FIR मे अभियुक्तगणो के खिलाफ धारा 406,420,171E,171F,120B, और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 9 और 13 के तहत मामला दर्ज किया है।

रायपुर एसपी नीतू कमल ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। अंतागढ़ टेपकांड में भूपेश सरकार द्वारा कराई गई यह पहली कार्रवाई है।

सरकार के निर्देश पर शनिवर को ही अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए बनी एसआईटी की कमान रायपुर के प्रभारी आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा से लेकर आईजी जीपी सिंह को सौंपी गई थी। एसआईटी ने जांच शुरू करते ही इस मामले में चर्चित हुए फिरोज सिद्दिकी को बुलाकर उससे ऑडियो टेप और पेन-ड्राइव मांगे थे। दोनों चीजें अभी एसआईटी के कब्जे में हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT