अवंति विहार गणेश मंदिर में महाआरती की गई, भक्तों ने कहा-किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे तोड़-फोड़
HNS24 NEWS January 9, 2021 0 COMMENTSरायपुर,9 जनवरी 2020। अवंति विहार व्यापारी संघ द्वारा आज सृष्टि पार्क के नागरिकों के साथ भगवान गणेश के मंदिर में महाआरती की गई ,उक्त जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने बताया कि संत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी राजेश्वरानंद के अगुवाही में हनुमान चालीसा का पाठ कर गणेश जी की महाआरती कर उपस्थित सभी हनुमान भक्तो द्वारा यह संकल्प लिया गया कि किसी भी कीमत पर मंदिर परिसर को क्षतिग्रस्त नहीं होने दिया जाएगा।
महाआरती में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंकज शर्मा,भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर,प्रशांत कोतवाल, अशोक गुप्ता, राजकुमार राठी, बजरंग दल से घनश्याम चौधरी,रवि वाधवानी, विश्व हिंदू परिषद की प्रदेश संयोजिका मीनी पांडेय, अनूप मसंद,डॉ.विवेक श्रीवास्तव,जीतेंद्र नाग,अखिल चटर्जी, अमलेश सिंह, प्रेमदास टंडन, विकास शुक्ला, पंडित सत्यनारायण तिवारी, संतोष गंगवानी,भावेश शुक्ला,सागर बाघमारे, सार्थक शर्मा, मोहिनी डोंगरे, हरिओम तिवारी, राहुल तिवारी,संतोष गुप्ता, देवा तांडी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राठी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित पंकज शर्मा ने उपस्थित नागरिकों को आश्वश्त किया कि मंदिर परिसर किसी भी प्रकार की नगर निगम द्वारा क्षति नही पहुँचायी जाएगी एवं उन्होंने तत्काल विधायक निधि से मंदिर का जीणोद्धार कराए जाने की घोषणा कर जोन कमिश्नर संतोष पांडेय को फोन कर मंदिर परिसर का निरीक्षण कर बजट बनाने हेतु निर्देश दिया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म