November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

जशपुर : जसपुर जिला के बगीचा पुलिस ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता दिखाई।कड़ाके की ठंड के आगे बगीचा पुलिस ने समझौता नहीं किया और आगे चोर पीछे पीछे पुलिस ।

थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि  ट्रक चोरी की सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ  ट्रक व चोरों का पीछा करने लगे।मक्के से लदे ट्रक को  अनियमित रफ़्तार से सुने सड़क पर दौड़ते हुए चोर बम्बा मार्ग से होते हुए सरगुजा सीमा की ओ चला गया।इस बीच अचानक ट्रक के एक साइड का दरवाजा खुलता है,मुँह में कपड़ा बांधे एक शख्स चलती ट्रक के ट्राले में आ जाता है और ट्रक के जंगल से गुजरने के दौरान सभी चोर ट्रक छोड़ जंगल की ओर भाग जाते हैं।

थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कड़ाके की ठंड में चोरों के पीछे अपनी टीम के साथ पीछा करते हुए पहुंचे जहां देखा कि  जंगल से लगे खेत मे ट्रक का एक्सीडेंट कर चोर ट्रक छोड़कर भाग निकलेपुलिस ने उन चोरों को पकड़ने के लिए हर प्रयास किया लेकिन चोरों ने पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए लगातार पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए हर तमाम प्रयास जारी है

।व्यापारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस घटना के बाद रात्रि में उसी जगह पर कुछ युवक बाईक में सवार होकर हथियार लहराते हुए वहां से गुजर गए।

फिलहाल पुलिस चोरों को ढूंढने में लगी हुई है वहीं महादेवडाँड़ इलाके के लोग बहुप्रतीक्षित पुलिस चौकी का इंतजार कर रहे हैं और रात्रि गस्त की मांग कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस की सक्रियता से चोर भागने को मजबूर हो गए,वहीं बगीचा थाना में पर्याप्त स्टाफ व आरक्षक न होने के कारण पुलिस के सामने खासी दिक्कतें आती है स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बल बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT