November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर, 01 फरवरी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दो से चार फरवरी तक बाराबांकी (उत्तरप्रदेश), पटना (बिहार) और नई दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे दो फरवरी को भिलाई-3 मुख्यमंत्री निवास से 10.25 बजे बाजार चौक पहुंचकर वहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। वे यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सवेरे 11 बजे बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कोलिहापुरी पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रायपुर विमानतल आएंगे।

मुख्यमंत्री बघेल यहां दोपहर 12 बजे विमान द्वारा रवाना होकर दो बजे चौधरीचरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और वे वहां से बाराबंकी (उत्तरप्रदेश) जाएंगे। बघेल दोपहर तीन बजे बाराबंकी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे वापस लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से विमान द्वारा शाम सात बजे नई दिल्ली आएंगे तथा वहां से छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे।  बघेल तीन फरवरी को नई दिल्ली से सुबह 10.30 बजे विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे पटना पहुंचेंगे और वहां दोपहर एक बजे गांधी मैदान में आयोजित आमसभा (जनआकांक्षा रैली) में शामिल होंगे। वे वहां से शाम साढ़े पांच बजे नई दिल्ली लौटेंगे और छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे। मुख्यमंत्री चार फरवरी को 12 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT