रायपुर/19 दिसंबर 2020 ऑल इंडिया काँग्रेस कमेटी ने पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कद बढ़ाते हुए दिए नई जिम्मेदारी दिए ऐआईसीसी द्वारा संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को बनाया गया राष्ट्रीय सचिव एवं असम का प्रभारी शहर जिला काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पश्चिम विधानसभा के आईटी सेल के अध्यक्ष डॉ.विकास पाठक ने विधायक विकास उपाध्याय को दिए बधाई। डॉ.विकास पाठक ने बताया कि संसदीय सचिव विकास उपाध्याय तमाम युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है आज उन्हें आल इंडिया काँग्रेस कमेटी में राष्ट्रीय सचिव एवं असम के प्रभारी बनाने से काँग्रेस पार्टी के साथ – साथ हर कार्यकर्ताओ के चेहरे पर दिखी खुशी प्रदेश काँग्रेस कमेटी ,शहर काँग्रेस कमेटी,ब्लॉक काँग्रेस कमेटी,वार्ड काँग्रेस कमेटी,बूथ काँग्रेस कमेटी,अनुभाग काँग्रेस कमेटी सभी काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को दिए बधाई डॉ.विकास पाठक ने साथ ही यह भी कहा कि काँग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो मेहनत करने वालो को संघर्ष करने वालो को बराबर मौका देती है आज इसका उदाहरण आप ओर हम सबके सामने है मेहनत को सफलता जरूर मिलती है और इसे आज काँग्रेस पार्टी ने चरितार्थ कर दिखाया है।विकास पाठक ने बताया कि विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय समाज सेवा,राजनीति अपने छात्र जीवन से करते आरहे है वे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष,युवक काँग्रेस एवं शहर जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष थे एवं वर्तमान में पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव भी है विकास उपाध्याय ने अपने मेहनत के दम पर जनता के बीच मे अपनी पहचान बनाई है पूरे कोरोना काल मे भी ये सबसे ज्यादा जनता के बीच पर रहकर सक्रिय रहे खाली पेर लौट रहे मजदूरों की सेवा,छोटे बच्चो एवं मजदूरों को चप्पल तक अपने हाथों से पहनाए है विधायक विकास उपाध्याय जी का लगातार सोचना है कि जनता खुश रहे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या या तकलीफ न हो वो विकास उपाध्याय ने कहा कि वे काँग्रेस पार्टी,सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी के आभारी है मेने लगातार पार्टी के अनुरूप रीति रिवाज सिद्धान्त पर चलते हुए काम किया और आज अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है उसमें खरा उतरूंगा एक छोटे से कार्यकर्ता पर इतना बड़ा भरोसा इतनी बड़ी जिम्मेदारी काँग्रेस पार्टी ही कर सकती है विकास पाठक ने बताया कि इसके पूर्व मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भी इन्हें विधानसभा का प्रभारी बनाया गया था उस पर इन्होंने दोनों विधानसभा पर काँग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाये है आज इन्हें असम के प्रभारी बनाया गया है और आने वाले विधानसभा में काँग्रेस की जीत निश्चित है।