November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर 17 दिसम्बर 2020/ राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले राज्य अलंकरण सम्मान के तहत गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान- 2020 का पुरस्कार भिलाई सेक्टर-6 के गुरू घासीदास सेवा समिति को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में गुरू घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष संतकुमार केशकर एवं उनके पदाधिकारियों को शॉल एवं श्रीफल के साथ प्रमाणपत्र और पुरस्कार राशि के रूप में दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय हैं। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पदाधिकारी के.पी. खाण्डे, डॉ. जे.आर. सोनी, राजश्री सदभावना सेवा समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया, पार्षद  सुंदर लाल जोगी आदि उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT