November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर । कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज अपने शंकर नगर स्थित शासकीय आवास से स्कूटी में ही रवाना हो गए उनकी स्कूटी को विधायक कुलदीप जुनेजा चला रहे थे इस दौरान चौबे के साथ न तो पायलट गाड़ी थी और ना ही उनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी मौजूद थे ।

इतना ही नहीं इस बीच रविंद्र चौबे कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करते भी नजर आए क्योंकि स्कूटी चलाने के दौरान जुनेजा ने तो मास्क पहन रखा था लेकिन चौबे ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, उनके गले में लटकी मास्क नजर आया।

चौबे के बंगले से निकली स्कूटी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के बंगले में जाकर रुकी यह दूरी लगभग 100 मीटर की थी लेकिन चौबे को स्कूटी पर इस तरह देख लो देखते ही रह गए ।

रविन्द्र चौबे और कुलदीप जुनेजा ने बंगले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबी उम्र की कामना की।

बता दें कि आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का आज जन्मदिन है जिसे महंत सार्वजनिक रूप से नहीं मनाने की अपील की थी बावजूद इसके उन्हें बधाई देने आज सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा है । इसी कड़ी में चौबे और जुनेजा कुछ अलग अंदाज में महंत को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT