अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, थाना नैमेड़ की कार्यवाही : बीजापुर
HNS24 NEWS December 6, 2020 0 COMMENTSबीजापुर : दिनांक 06.12.2020,दुगोली करकापारा निवासी सुदरू तेलम दिनांक 18.11.2020 को थाना नैमेड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.11.2020 को सुण्डी तेलम एवं आयतु कुरसम बैगा गुनिया के लिये आयतु कुडि़यम के घर गये थे जहां शराब पीने के बाद वापसी घर के लिये निकले थे । आयतु कुरसम इनके घर आकर बताया की सुण्डी मुण्डा के पास गिरा पड़ा हुआ है । घर के लोग जाकर देखे तो सुण्डी मृत हालत में पड़ा था । सूचना पर थाना मे मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । पी0एम0 रिपोर्ट में मृतक की गला दबाने एवं सिर पर चोंट लगने से मौत होना बताया गया ।
घटना में गवाहों के कथन एवं पी0एम0 रिपोर्ट के आधार पर कुरसम आयतु से बारिकी से पुछताछ की गई जिसमें कुरसम द्वारा शराब के नशे में वाद-विवाद होना एवं धक्का देने से सर पत्थर से ठकराना एवं गला दबाने की बात कबूल किया । आरोपी आयतु कुरसम पिता इरपा उम्र 34 वर्ष करकपारा दुगोली थाना नैमेड* को विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
थाना बासागुड़ा जिला बल,डीआरजी एवं केरिपु 168 की टीम द्वारा माओवादी विरोधी अभियान के दौरान पोलमपल्ली से *जन मिलिशिया सदस्य मडकम सुक्का पिता मोरका उर्फ कोसा, उम्र 26 वर्ष साकिन पोलमपल्ली थाना बासागुड़ा को पकड़ा गया ।
पकड़ा गया जन मिलिशिया सदस्य थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.6.2018 को ग्राम पोलमपल्ली निवासी महेश गटपल्ली के घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने एवं घर से ट्रेक्टर मय ट्राली, राशन, बर्तन एवं अन्य सामग्री लूट कर ले जाने की घटना में शामिल था । इसके विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है ।
थाना बासागुड़ा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल