November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की पढ़ाई अनवरत जारी करने के उद्देश्य से कोरोना काल में संचालित महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर के नाम से वेबसाईट का उपयोग शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है। शिक्षकों एवं बच्चों को पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी कई प्रकार के नवाचारी प्रयास समय – समय पर जाते रहे हैं । इनमें से शिक्षकों और बच्चों का एक सबसे पसंदीदा कार्य्रकम है – हमारे नायक । इस कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने शिक्षकों और बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया है । राज्य के सभी जिलों से प्रत्येक माह एक शिक्षक और एक विद्यार्थी को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए हमारे नायक के रूप में स्थान प्राप्त होता है। हमारे नायक के ब्लॉग लेखन का कार्य 25 मई 2020 से शुरू है । हमारे नायक के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों का चयन और ब्लॉग लेखन का कार्य सुचारू रूप से डॉ.एम.सुधीश, सहायक संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन और सूरजपुर जिले के शिक्षक और ब्लॉग लेखक गौतम शर्मा के कुशल नेतृत्व और समन्वय में हो रहा है । अभी तक छठवां चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है और सातवाँ चरण प्रगति पर है, जिसमें अद्यपर्यंत प्रदेश के शिक्षक और विद्यार्थियों के साथ ही साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और शिक्षा सारथियों को स्थान प्राप्त हो चुका है । अभी तक हमारे नायक में लगभग 360 ब्लॉग अपलोड हो चुके है। गौतम शर्मा हमारे नायक कॉलम के ब्लॉग लेखन में अर्धशतक पूर्ण करने वाले प्रदेश के पहले ब्लॉगर भी बन चुके हैं, यह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । गौतम शर्मा ने अभी तक 52 ब्लॉग लिखे है, इनके सभी ब्लॉग वेबसाइट में अपलोड हो चुके है।

गौतम शर्मा से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे नायक कॉलम के लिए ब्लॉग लेखन का कार्य बहुत चुनौतियों भरा है, क्योंकि हमें सिर्फ संबंधित शिक्षक और विद्यार्थियों का जिला, नाम और मोबाइल नंबर ही मिलता है, जिसके बाद संबंधितों से साक्षात्कार के माध्यम से उनके कार्यों की समीक्षा कर उनका चयन कर ब्लॉग तैयार कर हमारे नायक में स्थान दिया जाता है।
इस चुनौतीपूर्ण कार्य में हमें कई बार दूरस्थ क्षेत्रों के शिक्षक और विद्यार्थियों से संपर्क करना समस्यात्मक हो जाता था क्योंकि सुदूर अंचलों के शिक्षक और बच्चों से बात करना और उनसे उनके डिटेल लेना आसान नहीं होता । कभी नेटवर्क न होना, तो कभी मोबाईल नंबर बंद होना या मोबाईल नंबर गलत होना जैसी समस्याओं से लगातार जुझना पड़ा, लेकिन हमारी ब्लॉग लेखक टीम ने इस कठिन चुनौती को सहर्ष स्वीकार करते हुए हमारे नायक के छ: चरण सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। प्रतिमाह नए-नए नवाचारों को शामिल कर उनके बारें में ब्लॉग तैयार करना बहुत ही रोमांचकारी होता है। यह हमारे जीवन का बहुत ही सुखद एवं उत्साहित करने वाला समय है । कभी हम सर्वाधिक ऑनलाइन कक्षा लेने वाले शिक्षकों , ऑफलाइन क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक, सर्वाधिक उपस्थित होने विद्यार्थियों, सर्वाधिक शंका पूछने वाले विद्यार्थी, राज्य स्तर पर बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी , तो कभी शिक्षा सारथी को हमारे नायक में स्थान देते आये है। हम नित नए – नए नवाचार तथा प्रयासों की समीक्षा कर उनकी कहानियाँ लिखते हैं ,जो स्वयं में अद्भुत होता है । हमारे नायक के सातवें चरण में ऑगमेंटेड रियलिटी से अध्यापन कराने वाले शिक्षकों एवं ऑनलाइन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा शिक्षा सारथियों को स्थान प्राप्त हो रहा है। गौतम शर्मा अपनी इस उपलब्धि के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, डॉ. एम. सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ तथा अपने ब्लॉग लेखक टीम के सभी सदस्यों को दे रहे हैं ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT