November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : रायपुर पुलिस एक्शन मोड में, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार यादव के निर्देशाुनसार कल 27 नवंबर को शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  लखन पटले के नेतृत्व में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों सहित थाना व रक्षित केन्द्र के बलों के साथ अपने – अपने थाना क्षेत्रों में गुण्डा बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित अपराधिक तत्वों की सघन चेकिंग की गई। सघन चेकिंग अभियान के तहत् कार्यवाही का विवरण अनुभागवार निम्नानुसार है –
01. उरला अनुभाग – उरला अनुभाग के थानों में 10 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ.,
04 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ., 04 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107/116 जा.फौ. तथा 02 व्यक्तियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये कुल 20 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
02. सिविल लाईन अनुभाग – सिविल लाईन अनुभाग के थानों में 21 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. तथा 04 व्यक्तियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये कुल 25 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
03. कोतवाली अनुभाग – कोतवाली अनुभाग के थानों में 11 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
04. आजाद चैक अनुभाग – आजाद चैक अनुभाग के थानों में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ., 20 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ., 01 व्यक्ति के विरूद्ध एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही करते हुये 05 स्थायी वारंटों की तामिली एवं 03 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
05. पुरानी बस्ती अनुभाग – पुरानी बस्ती अनुभाग के थानों में 08 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ., 02 व्यक्तियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट, 02 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट तथा 01 व्यक्ति के विरूद्ध धारा 327 ताहि. के तहत् कार्यवाही करते हुये कुल 13 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

क्रमांक धारा/प्रकरण व्यक्ति
01. धारा 151 जा.फौ. 54
02. धारा 110 जा.फौ. 24
03. धारा 107/116 जा.फौ. 04
04. आम्र्स एक्ट 08
05. स्थायी वारंटी 05
06. फरार गिरफ्तार आरोपी 03
07. एम.व्ही.एक्ट 01
08. धारा 327 ताहि. 01
09. आबकारी एक्ट 02
योग 102

रायपुर पुलिस का यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT