November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर, 24 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर जाने के मुख्य मार्ग में नवनिर्मित स्वर्गीय  अनिल गुरूबक्षाणी ‘गुरूजी चौक‘ और सड़क चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चौक का नाम गुरूजी के नाम रहने देने तथा चौक पर स्वर्गीय गुरूजी की मूर्ति स्थापना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पैदल घुमकर चौक और नवनिर्मित दुकानों का अवलोकन किया और वहां के सौन्दर्यीकरण कार्य की तारीफ की। इन कार्यों की लागत 3 करोड़ 28 लाख रूपए है। मुख्यमंत्री ने सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित सभी 47 दुकानदारों को नवनिर्मित दुकानों की चाबी सौंपी और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। स्वर्गीय अनिल गुरूबक्षाणी गुरूजी सामाजिक संस्था ‘बढ़ते कदम‘ के संस्थापक थे। उल्लेखनीय है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड नगर निगम और लोक निर्माण विभाग द्वारा रायपुर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए देवेन्द्र नगर चौक से एक्सप्रेस-वे तक दूरी के मार्ग का चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य किया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण (बी.टी.रोड) किया गया है। नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा मिलकर सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले दुकानदारों के लिए 47 दुकानों का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा चौक सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, विद्युतीकरण, नाली व सड़क निर्माण जैसे कार्य भी किए गए हैं। सड़क चौड़ीकरण से यहां की बढ़ती ट्रैफिक दबाव से भी निजात मिलेगी। इस अवसर पर गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायकगण  कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर, सभापति  प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के पार्षद, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन, नगर निगम कमिश्नर  सौरभ कुमार भी उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT