छत्तीसगढ़ : रायपुर राष्ट्रीय ध्वज के मामले में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री मोहम्मद अकबर की सफाई को नकारते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि मोहम्मद अकबर पूरे मामले को बहुत ही हलके अंदाज में ले रहे हैं जबकि मामला राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगे से जुड़ा है। उन्हें अपनी गलती स्वीकारानी चाहिए और पद की गरिमा के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने जो तस्वीर मीडिया में भेजी है वह परेड से सलामी लेते हुए भेजी है। हमारा विरोध मोहम्मद अकबर द्वारा तिरंगे को सलामी न देने पर है। मोहम्मद अकबर जी को देश के आन, बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय गौरव तिरंगा ध्वज का सम्मान ना करने के लिए पद से मुक्त किया जाए।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कांग्रेस भवन में राष्ट्रध्वज न फहरा कर कांग्रेस पार्टी का झंडा फहराया वह भी घोर आपत्तिजनक है। अपने आप को लोकतंत्र व संविधान का हितैषी बताने वाली और कांग्रेस को महात्मा गांधी जी के विचारधारा पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी का दोनों ही मामलों में चुप्पी साध लेना अपने आप में कई प्रश्न खड़े करता है। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि देश बड़ा या दल। भाजपा प्रवक्ता श्रीवास ने कहा कि शायद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को कांग्रेस नेताओं के ऐसे व्यवहार का पूर्वाभाष हो चुका था इसलिए उन्होंने आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी।