भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर नन्हें के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिये
HNS24 NEWS November 20, 2020 0 COMMENTSरायपुर : पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर तथा इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी), रायपुर चैप्टर एवं छत्तीसगढ़ नियोनेटोलॉजी एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का आयोजन ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पतालों में विशेषज्ञों द्वारा प्रसूताओं को नवजात शिशुओं के बेहतर देखभाल हेतु प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का उद्देश्य नन्हें शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल एवं उसके महत्व के विषय में लोगों को जागरूक करना है। देश में हर साल 15 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष नवजात शिशु देखभाल सप्ताह की थीम है: हर स्तर पर गुणवत्ता, समानता और नवजात शिशु की देखभाल की गरिमा। इस थीम का निर्धारण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बाल्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है।
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज) और गुणवत्ता सेवाओं के माध्यम से सभी उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य के उच्चतम संभव स्तर और अच्छे स्वास्थ्य की परिकल्पना की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत के साथ ही नवजात मृत्यु दर में गिरावट में तेजी आई और 2005-2018 के दौरान 13 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज रायपुर की बाल्य एवं शिशु रोग विभागाध्यक्ष एवं विशेषज्ञ प्रो. डॉ. शारजा फूलझेले ने बताया कि राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह की शुरुआत 15 नवंबर से की गई है जो 21 नवंबर तक मनाया जाएगा। डॉ. फूलझेले ने बताया कि इस साल भी इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, रायपुर चैप्टर एवं छत्तीसगढ़ नियोनेटोलॉजी एकेडमी ने नवजात देखभाल के लिए समुदाय में जागरूकता पैदा करने की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत यहां हर दिन हम नवजात शिशु के जन्म से शुरू होने वाली सुरक्षा के महत्वपूर्ण विवरण साझा कर रहे हैं। यहां पर वरिष्ठ विशेषज्ञ शिशु स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान-प्रदान कर रहे हैं ताकि हम अपने राज्य में नवजात मृत्यु दर में कमी ला सके और उनमें होने वाली बीमारियों की रोकथाम की जा सके।
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) रायपुर चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. पूजा धुप्पड़ ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नवजात मृत्यु दर 29 है जिसे 2030 तक एक अंक में लाने की योजना बना रहे हैं। अधिकतम मृत्यु दर जीवन के पहले 48 घंटों में होती है। इसे कम करने के लिए हमें प्रसव से पहले जागरूक होने की आवश्यकता होती है तथा प्रसव के बाद भी। राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अंतर्गत हम सभी अस्पतालों में प्रसूताओं को शिशु स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे रहे हैं। नवजातों को होने वाली बीमारियों की समय रहते पहचान, संक्रमण से रोकथाम, नियमित स्तनपान, समय-समय डायपर बदलना, पर्याप्त नींद इत्यादि विषय पर माताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आयोजन के पहले दिन प्रो. डॉ. शारजा फूलझेले ने नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये किशोर पोषण की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किशोर पोषण सही रहेगा तो नवजात स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। कम वजन वाले शिशुओं और समय से पूर्व जन्मे शिशुओ को विशेष देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज की बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कनक रामनानी ने प्रसवपूर्व देखभाल की मूल बातें और खतरे के संकेत जो माताओं को पता होना चाहिए, के सम्बन्ध में चर्चा की। तीसरे दिन पद्मश्री डॉ. ए. टी. दाबके ने नवजात शिशुओं के बुनियादी देखभाल सुविधा पर चर्चा की। उन्होंने शिशु स्वास्थ्य के लिये नियमित स्तनपान, संक्रमण से बचाव एवं शिशुओ को संभालने के उचित तरीकों के बारे में बताया। चौथे दिन डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने शिशुओं को ब्रेस्टफीडिंग कराने के सही तरीके और एक्सक्लूसिव ब्रेस्ट फीडिंग के बारे में जागरूकता को लेकर चर्चा की। डॉ. ठाकुर ने बताया कि नवजात को जन्म के 6 महीने तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए क्योंकि मां का दूध शिशु के लिये सर्वोत्तम है। पांचवें दिन डॉ. राघवें ने नवजात शिशु में पीलिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि नवजात को पीलिया हो जाये तो तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। इस दौरान शिशु के स्तनपान को बंद नहीं करना चाहिए। आजकल नियोनेटल जांडिस यानी पीलिया के उपचार के लिये नियोनेटल केयर में बेहतर ढंग से इलाज की सुविधा होती है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म