November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर/19 नवंबर 2020। राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि दाई दीदी क्लिनिक योजना से माताओं एवं बहनों को सीधा-सीधा फायदा मिलेगा। दाई दीदी योजना पूर्ण रूप से महिलाओं की निःशुल्क उपचार होने से शहरी स्लम एरिया में रहने वाले गरीब एवं मध्यमवर्गीय महिला, बहनों बीमारियों की जांच एवं उपचार करा सकेगें। माताओं एवं बहनों जो बीमारियों के इलाज नहीं करा पाती थी उन्हें दाई दीदी योजना से पूर्णतः उपचार का लाभ प्राप्त होगा जिससे माताएँ एवं बहनों की स्वास्थ्य में सुधार होगी। दाई दीदी क्लिनिक योजना के अन्तर्गत मोबाइल क्लिनिक में सभी स्टाफ महिलाएं होगी, जिससे माताओं एवं बहनों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताने में किसी भी प्रकार की संकोच नहीं होगी। इस योजना में माताओं एवं बहनों को प्राथमिक उपचार के अलावा गंभीर प्रकृति के बीमारी एवं गर्भवती बहनों की नियमित जांच एवं अन्य सुविधाएं मिलने से स्वस्थ रहेगे। महिलाएं स्वस्थ तो घर परिवार भी स्वस्थ रहेगे। घर की सबसे बड़ी एवं अहम जिम्मेदारी औरते निभाती है। हम सब बहुत ही भाग्यशाली है कि हमारे मुखिया भूपेश भैया है। महिला बहनों की स्वास्थ्य के लिये चिंतित थे। दाई दीदी योजना प्रांरभ किया। नरवा, गरवा, गुरुआ, बारी योजना से महिलाएं रोजगार प्राप्त कर आर्थिक स्थिति से भी मजबूत हो रही है।

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार 15 साल तक शासन में रहे और माताओं बहनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते रहे। स्वास्थ्य के लचर व्यवस्था के कारण कभी आंखफोडवा कांड, तो कभी गर्भाशय कांड जैसे अन्य घटनाएँ अनगिनत हुए।
दाई दीदी सराहनीय योजना के लिये हमारे मुखिया भूपेश भैया को मेरी तरफ से एवं सभी माताओं, बहनों की तरफ से बहुत- बहुत धन्यवाद देती हूँ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT