November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : रायपुर के अभनपुर के केन्द्री गांव से बड़ी खबर,एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव घर में मिलने से सनसनी फैल गई।केंद्री गांव में कमलेश साहू का शव फंदे पर लटका मिला,मकान के दूसरे कमरे में मृतक की माँ,पत्नी,और दो बच्चों का शव भी मिला , पुलिस के आला अधिकारी और fsl की टीम मौके पर पहुंची।

पूरी मामला

रायपुर जिले के राजिम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाश घर पर ही फांसी में लटकी मिली है। इस घटना में पति- पत्नी, मां और दो बच्चों की मौत हो गई है।

मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को फांसी के फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को घटना स्थल से एक कागज बरामद हुआ है जिसमें बीमारी का जिक्र है।

पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है। इसके साथ ही मृतक परिवार के पड़ोसियों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। एक ही परिवार के पांच लोगों के इस तरह शव मिलने से आस-पास सनसनी फैली हुई है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। घटना के बारे में सुनकर लोग हतप्रभ हैं।

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई व जांच के निर्देश दिए हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT