सभी नर्सिंग छात्राएं क्लीनीकल प्रशिक्षण के लिए अनिवार्यतः उपस्थित हों… चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
HNS24 NEWS November 13, 2020 0 COMMENTSरायपुर 13 नवंबर 20/ राज्य की सभी नर्सिंग पाठ्यक्रमांे की पढ़ाई कर रही छात्राओं केा क्लीनीकल प्रशिक्षण लेने के लिए अपनी-अपनी संस्थाओं में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शासन ने सभी विद्यार्थियों को क्लिनीकल प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति 23 सितंबर को दे दी गई थी।
नर्सिग काउंसिल या आयुष विश्वविद्यालय के निर्धारित मापदंडों से यदि उनकी उपस्थिति कम रहती है तो विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में बैठने से वे वंचित रह सकती हैं जिसकी पूरी जिम्मेदारी उन्ही की रहेगी। इसलिए बी एस सी नर्सिंग,पोस्ट बेसिक नर्सिंग,एम एस सी नर्सिंग,पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन क्लिनीकल साइकेट्रिक मे अध्ययनरत छात्राएं, प्रशिक्षण हेतु उपस्थित रहें, ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT