राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताए कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय
HNS24 NEWS November 13, 2020 0 COMMENTSरायपुर. 12 नवम्बर 2020. ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक करने पंचायत विभाग के अधिकारियों के लिए राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आज निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदेश के सभी जिलों से जुड़े पंचायत विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों की जानकारी दी।
पंचायत विभाग के जिला समन्वयकों ने उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद विकासखंड स्तरीय समन्वयकों को ऑनलाइन कार्यशाला के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया। विकासखंड स्तरीय समन्वयक अब गांवों में जाकर ग्राम पंचायतों में सरपंचों एवं पंचों को कोविड-19 से बचाव के उपायों की जानकारी देंगे। ग्राम पंचायतों द्वारा सभी ग्रामीणों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। इस तरह ग्रामीण अंचलों में प्रत्येक नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों से अवगत कराया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिला समन्वयकों को मास्क के उपयोग के महत्व, दो गज की दूरी तथा साबुन व पानी से बार-बार हाथ धोने के व्यवहारिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी को बुखार, खांसी, सर्दी, सांस लेने में तकलीफ, सूंघने की क्षमता में कमी, दस्त, उल्टी या कमजोरी जैसे लक्षण हों, तो उसका 24 घंटे के भीतर कोविड जांच जरूर कराना चाहिए। डॉ. शुक्ला ने कहा कि संक्रमण की जल्द पहचान से ही जल्द उपचार संभव है। इलाज शीघ्र शुरू होने से मृत्यु का जोखिम कम किया जा सकता है। इस ऑनलाइन कार्यशाला में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के निदेशक डॉ. अमर सिंह ठाकुर और विश्व स्वास्थ्य संगठन में राज्य प्रतिनिधि डॉ. प्रणित फटाले सहित राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल