November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर 6 नवम्बर 2020/ मरवाही उप निर्वाचन की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । मतगणना के 1 दिन पूर्व 9 नवंबर को मतगणना में हिस्सा लेने वाले कर्मियों का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतगणना संबंधी प्रक्रिया का रिहर्सल होगा। मतगणना के संबंध में शुक्रवार को राजनीतिक दलों की बैठक में पदाधिकारियों को जानकारी दी गई ।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारियां दीं। निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और मतगणना दिवस की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रतिनिधियों को जानकारी दी।

बैठक में बताया गया कि राजनीतिक दल के लोग 10 नवम्बर को मतगणना को ध्यान में रखते हुए अपने मतगणना अभिकर्ताओं को 7 नवम्बर तक नियुक्त कर आवेदन जमा करा सकते हैं। बैठक में पोस्टल बैलेट के मतों की गणना संबंधी सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मतगणना केन्द्र में पेन, पेपर, मोबाइल, कैल्कुलेटर इत्यादि लेकर प्रवेश नहीं कर सकते। सिंह ने बताया कि मतगणना के दिन मतगणना एजेंट अपने कक्ष के अलावा अन्य कक्षों में नहीं जा सकते। वे केवल अपने लिए निर्धारित कक्ष में ही बैठ सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि 9 तारीख को शाम 4 बजे मतगणना कार्य का रिहर्सल होगा, जिसमें सभी मतगणना कर्मी व राजनीतिक दलों के अभिकर्ता भी शामिल होकर मतगणना संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को समझ सकते हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT