November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 3 के वार्डो में 4 करोड़ से अधिक की लागत के विविध 48 नये विकास कार्य जनहित में जनसुविधा हेतु शीघ्र निगम जोन 3 लोककर्म विभाग के माध्यम से करवाये जायेंगे। आज 4 करोड से अधिक के विकास कार्यो का भूमिपूजन श्रीफल फोडकर कुदाल चलाकर नगर निगम के महापौर इं हो जब भी एजाज ढेबर ने रायपुर ग्रामीण विधायक  सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष  ज्ञानेष शर्मा, जोन 3 अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू, जोन 9 अध्यक्ष  प्रमोद मिश्रा, पार्षद  विष्वदिनी पाण्डेय, सर्वश्री अमितेष भारद्वाज, कामरान अंसारी, पुरूषोत्तम बेहरा, एल्डरमेन  इंद्रजीत गहलोत,  देव दीवान कुर्रे, जोन 3 के जोन कमिष्नर प्रवीण सिंह गहलोत, जोन कार्यपालन अभियंता चित्रसेन प्रधान सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति में कार्यारंभ किया। इस अवसर पर महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने महापौर एजाज ढेबर, ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, उत्तर विधायक एवं गृहनिर्माण मंडल अध्यक्ष  जुनेजा को गोबर से निर्मित ईकोफ्रेण्डली दीये प्रदत्त कर उनका सम्मान किया। महापौर, ग्रामीण विधायक, उत्तर विधायक ने नगर निगम रायपुर की ओर से नागरिको का महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गोधन के ईकोफ्रेण्डली दीयो को अधिकाधिक संख्या में दीपावली पर्व पर क्रय करके पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के शासन के अभियान में पर्व अवसर पर सहभागी बनने का अनुरोध किया। सभी पार्षदों ने जोन 3 के वार्डो में 48 विविध नये विकास कार्य जनहित में जनसुविधा हेतु स्वीकृति अनुसार प्रारंभ करवाने पर वार्डवासियों की ओर से महापौर, ग्रामीण विधायक, उत्तर विधायक को धन्यवाद दिया।
महापौर एजाज ढेबर ने जोन 3 के जोन कमिष्नर एवं जोन कार्यपालन अभियंता को स्वीकृति अनुसार जोन 3 के वार्डो में तत्काल नये विकास कार्य प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा में गुणवत्ता युक्त तरीके से सतत माॅनिटरिंग करते हुए जनहित में जनसुविधा हेतु प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
महापौर ढेबर ने बताया कि जोन 3 में अधोसंरचना मद मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड वीवी विहार के सामने दाई ओर रिटेनिंग वाॅल निर्माण 48.43 लाख में, वीवी विहार के सामने बाई ओर रिटेनिंग निर्माण 49.26 लाख में, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में नये परिसीमन उपरांत एलआईसी कालोनी में रिटेनिंग वाल निर्माण 48.62 लाख में, आदर्ष नगर के पास नये परिसीमन उपरांत रिटेनिंग वाॅल निर्माण 47.98 लाख में, 14 वें वित्त आयोग के तहत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में मुख्य नाला तक नाली निर्माण 66 लाख में, नार्थ सिटी में सीसी रोड निर्माण 18 लाख में, मदर टेरेसा वार्ड में धीरज जोधवानी के घर से अनिल आहूजा के घर तक सीसी रोड कव्हर्ड नाली निर्माण 19.65 लाख में, सोलंकी के घर तक सीसी रोड व कव्हर्ड नाली निर्माण 19.77 लाख में, अनिल आहूजा के घर तक सीसी रोड एवं कव्हर्ड नाली निर्माण 19.83 लाख में, अनुसूचित जाति विकास प्र्राधिकरण निधि मद से गुरू गोविंद सिंह वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख में, झंडा चैक से अली आटा चक्की की ओर नाली निर्माण 10 लाख में, अधोसंरचना मद के तहत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के लक्ष्मी नगर में नाली निर्माण 2.18 लाख में, आदर्ष नगर में सीसी रोड निर्माण 8.50 लाख में, महात्मा गाॅधी वार्ड लोधी पारा में अखिलेष पवार के घर से राजेष्वरी जंघेल के घर होते हुए यादव गली में सीसी रोड निर्माण 4.97 लाख में, गुरू गोविंद सिंह वार्ड की कुरैषी गली में नाली कांक्रीटीकरण कार्य 3.32 लाख में, बप्पी राय के मकान के पास नाली एवं कांक्रीटीकरण कार्य 3.85 लाख में, मीना गौतम के मकान के पास नाली कांक्रीटीकरण कार्य 4.91 लाख में, शंकरनगर वार्ड के शंकरनगर मुख्य मार्ग से चैपाटी होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर तक सडक के किनारे कांक्रीटिंग करण कार्य 11.41 लाख में, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के आनंद नगर में लाईबे्ररी के पास भवन निर्माण 3 लाख में एवं मदर टेरेसा वार्ड के यादव पारा की विभिन्न गलियों में नाली निर्माण कार्य 10 लाख में इस प्रकार विविध 48 नये विकास कार्य जोन 3 के वार्डो में 4 करोड 4 लाख 28 हजार की स्वीकृत लागत से शीघ्र कराये जायेंगे। महापौर ढेबर ने सभी नागरिको से विकास कार्यो में सहयोग देकर सहभागी बनने का आव्हान किया एवं विकास कार्यो का स्वयं निरीक्षण कर गुणवत्ता देखने अनुरोध किया एवं गुणवत्ता में कमी मिलने पर तत्काल सीधे उन्हें अथवा जोन 3 के संबंधित पार्षद को तत्काल इसे लेकर षिकायत करने अनुरोध किया ताकि समय रहते कार्य की गुणवत्ता को प्राथमिकता के साथ सुधरवाया जा सके।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT