रायपुर 29 अक्टूबर 2020/ई-प्लेटफार्म के माध्यम से 31 अक्टूबर को होने वाले ’ई-मेगा कैम्प’ के आयोजन के लिए कलेक्टर डाॅ.एस.भारतीदासन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने श्रमिक अधिकार, महिलाओं के अधिकार, बच्चों कि शिक्षा एवं अन्य अधिकार, घरेलू हिंसा, मानव बाल तस्करी, वरिष्ठजनों के अधिकार थीम पर होने वाले इस ई-मेगा कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए महत्तवपूर्ण निर्देश दिये। उल्लेखनीय हैं कि जिला न्यायलय परिसर, रायपुर में 31 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर ने नागरिकों और हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने तथा इससे संबंधित योजनाओं के पाम्पलेट, ब्रोशर, बुकलेट आदि का वितरण करने को कहा। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत विभागवार हितग्राहियों का चयन कर सूची तैयार करने, उनका पंजीयन संधारण करने एवं कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। हितग्राहियों की सूची एवं अन्य जानकारी 30 अक्टूबर को 12 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देंश दिए गए। कलेक्टर ने इस आयोजन में संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देंश दिए।
बैठक में जिला खाद्य अधिकारी को राशन कार्ड संबंघी आवेदनों का निराकरण, जिला श्रम पदधिकारी को प्रवासी मजदूरों को श्रम कार्ड वितरण, शिक्षा विभाग को छात्रवृत्ति, सरस्वती सायकल और जाति प्रमाण पत्र वितरण, राजस्व विभाग को प्राकृतिक आपदा एवं अन्य क्षति में आर्थिक सहायता वितरण, महिला बाल विकास अधिकारी को हितग्राही मूलक योजनाओं, समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग हितग्राही को सहायक उपकरणों का प्रदाय आदिम जाति कल्याण विभाग को एट्रोसिटी एक्ट के तहत पीडित को क्षतिपूर्ति राशि प्रदाय करने के निर्देश दिए गए।
ई-मेगा कैम्प का शुभारंभ 31 अक्टूबर को होगा
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के माननीय न्यायाधीश एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रशांत कुमार मिश्रा आगामी 31 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10:30 बजे से एनआईसी से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में ई-मेगा कैम्प सीरिज का शुभारंभ करेंगे।
यह अयोजन न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय माननीय न्यायमूर्ति मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव तथा न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति न्यायमूर्ति गौतम भादुडी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि शुभारंभ समारोह के अवसर पर सभी जिला न्यायधीशो, अध्यक्ष विविध सेवा प्राधिकरण, जिले में पदस्थ सभी न्यायिक अधिकारी, कलेक्टर, एस.पी. ,समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य प्रतिभागी विभागों के प्रतिनिधियों को जिला न्यायालयों स्थित विडियो कान्फ्रेसिंग अथवा कलेक्ट्रेट स्थित विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शामिल होने का आग्रह किया गया हैं। इसी तरह तहसील में पदस्थ न्यायिक अधिकारियों को भी शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया है।
इसी तरह कलेक्टर रायपुर ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए सभी अधिकारीयों को निर्देश किया है। इसी तरह उन्होने सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में तहसीलदारो को तहसील मुख्यालय में शमिल होने को कहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म