रायपुर 29 अक्टूबर 2020/ मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए सभी सेक्टर अधिकारी एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों को मतदान पूर्व प्रशिक्षण दिया गया। सीईओ कार्यालय रायपुर से गुरुवार को इन अधिकारियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने निर्वाचन कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मास्टर ट्रेनरों द्वारा उपस्थित सभी सेक्टर अधिकारियों, सहायक सेक्टर अधिकारियों व रिजर्व अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के आवश्यक निर्देश से अवगत कराया गया। ईवीएम मशीनों को आवश्यकता पड़ने पर बदले जाने की व्यवस्था, बैटरी बदले जाने की व्यवस्था, सभी गाड़ियों में मतदान दिवस के पहले पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था , सबसे दूर वाले मतदान केन्द्र में बेहतर वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग द्वारा जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाती है उन्हें समय पर मतदान केंद्र पहुचाने की व्यवस्था, निर्धारित समय में मॉकपोल शुरू कराने हेतु निर्देश दिए गए। प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराने समेत अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के बारे में बताया गया।कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा ईवीएम मशीनों को बिना ग्लब्स के न छूने के निर्देश दिए गए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल