कोरोना से जंग जीत कर लौटी पर्वतारोही सुमन को “माउंटेन मैन” राहुल गुप्ता ने फतह कराई 5289 मीटर ऊंची चोटी
HNS24 NEWS October 27, 2020 0 COMMENTSरायपुर : कोरोना महामारी से लड़ने में पूरा देश एकजुट हुआ है, छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले नागरिकों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। कोरोना से जंग जीत कर एक बार फिर से ज़िन्दगी को पटरी पर लाने के लिए बहुत सारी हिम्मत और हौसले की जरूरत होती है। ऐसे ही लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के एकलौते एवेरेस्ट पर्वतारोही- माउंटेन मैन राहुल गुप्ता आगे आए हैं कोरोना से लड़ाई जीत कर आने वाली पर्वतारोही सुमन के हौसलों को पंख देने के लिए राहुल ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के सोलांग वैली में स्थित माउंट फ्रेंडशिप (5289 मीटर) नामक पर्वत की चढ़ाई सफतापूर्वक पूरी कराई। इस मिशन का एक मात्र उद्देश्य था कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देना। माउंटेन मैन राहुल के साथ इस मिशन पर 7 अलग अलग राज्यों के 20 युवा भी शामिल थे।
पर्वतारोही सुमन का कहना है कि
कोरोना से जंग जितने के बाद पूरी तरह ठीक होने में मुझे 2 महीने का समय लगा। मैं लोगों को संदेश देना चाहती थी कि कोरोना से डरकर हार मानने की जरूरत नहीं है अगर आप कोरोना से जीत सकते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं बस ज़रूरत होती है तो मजबूत हौसलों की।
क्लाइंबिंग विवरण-
फ्लैग ऑफ-
ताम्रध्वज साहू, केबिनेट मंत्री गृह व पर्यटन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
दिनांक – 09 अक्टूबर 2020 को
विशेष सहयोग-
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार व
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड
लीडर का नाम-
राहुल गुप्ता “माउंटेन मैन”
पहाड़ का नाम –
माउंट फ़्रेंडसशिप पीक (5289 मीटर / 17353 फिट) सोलांग वैली, हिमाचल प्रदेश।
तापमान-
माइनस (-)10 डिग्री
चढ़ाई में लगा समय-
7 दिन (17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक, मनाली से मनाली )
समिट (सफलता) –
21-अक्टूबर- 2020 (सुबह 11:08 AM)
टीम का लक्ष्य-
कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करना
खास बातें-
सुमन (कोरोना वॉरियर)
सबसे कम उम्र के युवा माउंटेनियर चिराग गुप्ता (आयु 15 ) (छत्तीसगढ़) व ईशान शिर्के (आयु 15) (छत्तीसगढ़)
लड़कियों में शैलजा तिवारी (आयु17 ) (मध्यप्रदेश)
अन्य टीम मेंबर-
यशवंत जायसवाल (असिस्टेंट लीडर) छत्तीसगढ़,
चमन कोसे (अस्सिस्टेंट लीडर) छत्तीसगढ़।
लीड क्लाइम्बिंग टीम-
विनीत शौखिन (लीड क्लाईम्बर) दिल्ली,
पम्पोश कौशिक (लीड क्लाईम्बर) पंजाब,
रोहित झा (लीड क्लीम्बर) छत्तीसगढ़,
ममता निषाद (लीड क्लीम्बर) छत्तीसगढ़।
मेडिकल टीम-
अभिनव पांडेय (उत्तरप्रदेश)
सर्च एंड रेस्क्यू टीम (बचाव दल)-
शशांक मसीह (प्रमुख, सर्च एंड रेस्क्यू टीम), सपोर्टिंग सदस्य के रूप में
लाला राम मराबी, प्रमेश विजयवार, कुमेश्वर गंधर्व जी थे।
रेडियो टीम-
कुमार संभव (दिल्ली)
फोटोग्राफी व फ़िल्म मेकिंग टीम-
विक्रम चौधरी (उत्तरप्रदेश)
अन्य सदस्य-
सुमन (छत्तीसगढ़)
रिजवाना खान (उत्तरप्रदेश)
शैलजा तिवारी (मध्यप्रदेश)
ईशान शिर्के (छत्तीसगढ़)
चिराग गुप्ता (छत्तीसगढ़)
तुलशी साहू (छत्तीसगढ़)
गौरतलब है कि दोनों पैरों से विकलांग (डबल लेग एंप्युटी) चित्रसेन साहू भी राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में किलिमंजारो पर्वत फतह करने में सफल रहे थे। चित्रसेन साहू जैसे राज्य की प्रतिभाओं को आगे लेकर आने में राहुल गुप्ता ने हमेशा ही योगदान दिया है और आगे भी इसके लिए तत्पर हैं।