November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेने के दूसरे दिन ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने आने ब्लॉक व नगर स्तर में जाकर केंद्र की भाजपा राजग सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि बिल के विरोध पर जनता को आगे आने और किसान मजदूर के परिवारों को हर स्तर की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दूसरे दिन के समीक्षा दौरे के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने केंद्र के कृषि बिल के विरोध में किसान हस्ताक्षर अभियान के लिए किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी के साथ ही आमजन से कराए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को गति देने के लिए ब्लॉक हसौद, जैजैपुर, बम्हनीडीह और नवागढ़ के दौरे पर पहुंचकर सभी लोगो से इस अति महत्वपूर्ण आंदोलन से जुड़ने को कहा है। उपस्थित जनों को डॉ. चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी को केवल अपने कार्पोरेट मित्रों की ही चिंता है, उन्हें फायदा दिलाने के लिए देश के संविधान और मौलिक अधिकार के हनन करने में उतारू रहते हैं, यही कारण है कि देश के अन्नदाता किसान और मजदूर के प्रत्यक्ष रूप से नुकसान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी आमादा हैं। हम कांग्रेसी इस षडयंत्र को कभी सफल नहीं होने देंगे, पहले हमने संसद में लड़ाई लड़ी अब सड़क से लेकर न्याय पालिका तक लड़ाई लड़ना है, और अपना अधिकार हासिल करना है। दौरे में उनके साथ छाया सांसद रवि परसराम भारद्वाज, अनिल रत्थु चन्द्रा, एल्डरमेन नरेश राठौर, विकासखंड हसौद में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीम चन्द्रा,  सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT