बगीचा थाना पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपि को किया गिरफ्तार
HNS24 NEWS October 24, 2020 0 COMMENTSबगीचा : जशपुर जिले के बगीचा थाना पुलिस ने वर्ष 2011-2012 में नौकरी लगने का झांसा देकर पैसा का ठगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पूरी मामला
थाना बगीचा प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि प्रार्थी कर्टिकेशवर ग्राम झगरपुर थाना बगीचा ने लिखित आवेदन दिया कि अनिमा मिंज ग्राम टेटुआ टानगर की वर्ष 2011, 12 में , भृत्य के पद के लिए वैकेंसी निकला था जिसके लिए प्रार्थी भृत्य पद हेतु आवेदन दिया था उसी दौरान अनिमा मिंज के द्वारा नौकरी लगवाने की सौ प्रतिशत गारंटी देकर प्रार्थी से एक लाख दस हजार रूपए ली परंतु भृत्य पद के लिस्ट में प्रार्थी का नाम नहीं होने से वह अपना पैसा मांगने लगा बार बार पैसा मांगने पर भी अनिमा के द्वारा पैसा वापस नहीं किए ना ही नोकरी लगा जिस पर प्रार्थी के आवेदन पर से अपराध क्रमांक 173/20 धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया , दिनांक 24/10/20 को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया ।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से.) ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, एएसआई आभाष मिंज, राजकुमार मनहर, लीलावती यादव की प्रकरण में आरोपिया की गिरफ्तारी की अहम भूमिका रही।