November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर 22 अक्टूबर 2020/ मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन के मतदाताओं की जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता रथ को गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।निर्वाचन प्रेक्षक जय सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह द्वारा जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया।

निर्वाचन प्रेक्षक जयसिंह ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने की बात कही। उन्होंने प्रजातंत्र की रक्षा और मजबूती के लिए मतदान को आवश्यक बताया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी  डोमन सिंह ने प्रजातंत्र की मजबूती के लिये मतदान को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता अच्छे जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं। सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इसके माध्यम से उन्हें निष्पक्ष होकर तथा प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करने जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझना होगा।

उल्लेखनीय है कि मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए जिले के तीनों विकासखंडों में स्वीप रथ का संचालन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने व शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वीप रथ के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मतदान में महिलाओं की भागीदारी के महत्व को समझाते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT