पढ़ाई के साथ सृजनात्मक गतिविधि, बच्चे सीख रहे ग्रीन्टिंग कार्ड बनाना
HNS24 NEWS October 21, 2020 0 COMMENTSसिमगा। दिनांक 21.10.2020 । शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी की शिक्षिका भारती वर्मा के द्वारा अपने स्कूल के बच्चों को सहायक शैक्षिक योग्यता आवर्धन के लिए निरंतर विविध गतिविधियों का आयोजन स्कूल परिसर में कोविड-19 के सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण शालाओ का संचालन बन्द है । शिक्षकों के द्वारा मोहल्ला कक्षाओं के संचालन कोविड-19 के नियमों के अनुसार किया जा रहा है। पाठ्यक्रम के अध्ययन अध्यापन के साथ ही साथ शिक्षिका भारती वर्मा के द्वारा बच्चो के सृजनात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
आगामी दिनों में नवरात्र,विजयादशमी व दीपावली जैसे हिन्दू पर्व आने वाले है, जिसमे लोग एक दूसरे को बधाई प्रेषित करते है । इसी आसन्न शिक्षिका के द्वारा बच्चो को घर के अनुपयोगी वस्तुओ की सहायता से ग्रीन्टिंग कार्ड बनाना सिखाया जा रहा है ताकि बच्चे घर पर ही रहकर पर्व के पूर्व बधाई कार्ड बनाकर अपने प्रियजनों को प्रेषित कर सके ।
शिक्षिका भारती वर्मा ने चर्चा में बताया कि नियमित स्कूल संचालन के दौरान कक्षा में बच्चों को करने के लिए बहुत सारे गतिविधि होते है, बच्चे लगभग अध्ययन अध्यापन व सहायक शैक्षिक गतिविधियों में व्यस्त रहते है। लेकिन वर्तमान परिदृश्य में बच्चे मोहल्ला क्लास के बाद गृहकार्य करके खाली हो जाते है, इसलिए खाली समय के सदुपयोग व उनमे सृजनात्मक अभिवृत्ति के विकास के लिए घरेलू अनुपयोगी वस्तुओं की सहायता से बधाई कार्ड बनाने के लिए बच्चों को प्रेरित करने का कार्य कर रही हु । बच्चे इसमे रुचि ले रहे है। इस कार्य मे शाला की प्रधान पाठिका पुष्पलता वर्मा का मार्गदर्शन व सहयोग मिल रहा है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल