रायगढ़ के चक्रधर नगर में हुई मडर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
HNS24 NEWS October 18, 2020 0 COMMENTSरायगढ़, शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मनुवापाली (जामगांव)में आज सुबह एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। जहां बताया गया कि एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है,युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है।
हत्या की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घटना बीती रात घटित होना बता रही थी। पुलिस ने मृतक की पहचान छोटू चौहान पिता नकुल चौहान उम्र लगभग 35 साल निवासी लामीदरहा के रूप में किया था। मृतक एमएसपी प्लांट में मजदूर का कार्य करता था।
लाश मिलने की सूचना के बाद चक्रधरनगर टी आई अभिनव कांत और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई । जहां शव का पंचनामा कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । वही मामले की जांच और हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने कुछ ही घंटों में कामयाबी हासिल कर ली। आपको बता दें कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसने पूछताछ के दौरान मोबाइल की बात को लेकर के हुए विवाद में सोनू चौहान की हत्या की बात को हत्यारे ने स्वीकार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार बरामद भी कर लिया। इधर हत्यारे ने बताया कि मृतक और खुद आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं।आरोपी का नाम आनंद चौहान बताया जा रहा है बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
मोबाइल चोरी का शक बना हत्या का कारण
आरोपी आनंद राम चौहान पिता सोनाराम चौहान मृतक का रिश्तेदार है। मृतक के यहां पहले भी चोरी हुई थी । इसके बाद पुनः विगत दिनों मृतक का मोबाइल चोरी हुआ था। चोरी के शक पर मृतक आनंद राम के पास गया और कहने लगा कि मेरा मोबाइल तुमने चोरी किया है । उसे वापस कर,विवाद बढ़ता देख आरोपी ने कहा जो करना है कर ले । इसके बाद दोनों एक सांथ दारु भी पिए और अलग-अलग चल दिये। इसके बाद न बीती रात ही नाराज आनंद राम ने छोटू घर जाकर धारदार कुल्हाड़ी से छोटू का गला काट दिया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म