महापौर के निर्देष पर निगम ने पुराना मुक्कड बंद करवाकर सफाई व रंगरोगन कर फल बाजार सुव्यवस्थित करने तैयार किया
HNS24 NEWS October 18, 2020 0 COMMENTSरायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के निर्देष पर नगर निगम जोन 4 द्वारा जोन 4 के तहत आने वाले शास्त्री बाजार में सडक पर ठेला आदि लगाकर फल बेचने वाले छोटे व्यवसायियों को शास्त्री बाजार में मार्ग के किनारे के पुराने मुक्कड की खाली जमीन पर सुव्यवस्थित करने की तैयारी पूर्ण कर ली है। महापौर ढेबर के निर्देष पर जोन 4 ने शास्त्री बाजार मार्ग के किनारे के पुराने मुक्कड को बंद करके वहां साफ सफाई फर्षीकरण सहित रंगरोगन करवाकर एवं चबूतरे, शेड बनाकर वाॅल पेंटिंग करके उस स्थान को फल बाजार का सुन्दर स्वरूप प्रदान किया है।
महापौर एजाज ढेबर ने आज शास्त्री बाजार के उनके निर्देष पर फल बाजार को सडक से हटाकर सुव्यवस्थित रूप देने बंद किये गये पुराने मुक्कड के नवीन फल बाजार स्वरूप का वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष अवलोकन किया। नगर निगम द्वारा पुराने मुक्कड को बंद करके वहां स्थल की साफ सफाई, सीमेंटीकरण करवाकर चबूतरे व शेड बनाकर उसे सुन्दर तरीके से फल बाजार के प्रतीको की वाॅल पेंटिंग करवाकर सुन्दर स्वरूप दिया गया है। जहां महापौर ढेबर के निर्देष पर नगर निगम जोन 4 द्वारा शीघ्र सडक में लग रहे फल बाजार को पूरी तरह बंद करवाकर सुन्दर तरीके से सुव्यवस्थित करने का कार्य किया जायेगा।
नगर निगम जोन 4 द्वारा शास्त्री बाजार का पुराना मुक्कड बंद करने से गंदगी व बदबू की समस्या का निदान हो गया है। अब शास्त्री बाजार का कचरा बाजार से सीधे टेªंचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है। इससे सडक पर लग रहा फल बाजार शीघ्र हट जाने से नागरिको को मुख्य बाजार में मुख्य मार्ग में विगत कई वर्षो से निरंतर हो रही यातायात असुविधा की समस्या से भी निजात मिल जायेगा। साथ ही नागरिक अच्छे स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण में शास्त्री बाजार आकर फल की खरीदी सहज तरीके से कर सकेंगे।
महापौर ढेबर ने नगर निगम जोन 4 के जोन कमिष्नर विनय मिश्रा को जोन 4 के माध्यम से शीघ्र कार्यवाही कर प्राथमिकता से सडक से फल बाजार को हटाकर पुराने मुक्कड की सौंदर्यीकृत की गई भूमि में फल बाजार को जनहित में जनसुविधा हेतु सुव्यवस्थित करने के निर्देष दिये है। इससे नगर निगम को फल व्यवसायियों से नियमित राजस्व प्राप्त होने का मार्ग भी निगम हित में महापौर की सकारात्मक पहल पर प्रषस्त हो गया है। शीघ्र ही फल व्यवसायियों को व्यवसाय हेतु चबूतरों के आबंटन की कार्यवाही कर फल बाजार को सडक से हटाकर पूरी तरह व्यवस्थित स्वरूप नगर निगम जोन 4 के माध्यम से दे दिया जायेगा।