भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को नई दिल्ली में किया जाएगा पुरस्कृत
HNS24 NEWS January 19, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 18 जनवरी विधानसभ निर्वाचन के दौरान मीडिया के जरिए मतदाताओं को जागरूक और शिक्षित करने हेतु उत्कृष्ट अभियान संचालित करने के लिए छत्तीसगढ़ के दो मीडिया संस्थानों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है। दैनिक नईदुनिया समाचार पत्र के छत्तीसगढ़ (रायपुर) संस्करण को प्रिंट मीडिया श्रेणी में और आईबीसी-24 समाचार चैनल को टेलीविजन (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दोनों मीडिया संस्थानों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चार वर्गों में से दो पर छत्तीसगढ़ के संस्थानों का चयन इन मीडिया संस्थानों के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव का विषय है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दोनों मीडिया संस्थानों को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने इन राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए देशभर के मीडिया संस्थानों से चार श्रेणियों प्रिंट मीडिया, रेडियो, टेलीविजन और ऑनलाइन (वेब) मीडिया के लिए प्रविष्टियां मंगायी थी। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में हुए विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को शिक्षित व जागरूक करने तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने मीडिया संस्थानों द्वारा संचालित अभियान के मूल्यांकन के बाद चारों श्रेणियों में एक-एक मीडिया संस्थान का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है। मतदाता जागरूकता अभियान की गुणवत्ता, कवरेज की व्यापकता व विस्तार तथा लोगों में अभियान के प्रभाव जैसे मानकों पर उत्कृष्टता के साथ खरे उतरने वाली मीडिया संस्थानों को इन पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल