छत्तीसगढ़ : रायपुर. 18 जनवरी छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरूकता तथा निर्वाचन प्रक्रिया में आम जनता की सहभागिता और सक्रियता बढ़ाने वोटर अवेयरनेस फोरम (Voter Awareness Forum) का गठन किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने 16 जनवरी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में फोरम की पहली बैठक के साथ इसकी औपचारिक शुरूआत की।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने वोटर अवेयरनेस फोरम का शुभारंभ करते हुए कहा कि मतदाता साक्षरता का ज्ञान उपलब्ध कराने और उन्हें मतदान प्रक्रिया से जोड़ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी कार्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित किए जा रहे हैं। आयोग ने इन क्लबों को ‘वोटर अवेयरनेस फोरम’ नाम दिया है। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने आयोग की यह एक महत्वाकांक्षी पहल है।
सशक्त एवं प्रभावी चुनावी भागीदारी की संस्कृति विकसित करने प्रदेश के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम स्थापित किए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय वोटर अवेयरनेस फोरम के शुभारंभ अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशांत पाण्डेय ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से फोरम के उद्देश्यों, कार्यों एवं संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आयोग द्वारा वोटर अवेयरनेस फोरम के संबंध में तैयार की गई पांच मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
वोटर अवेयरनेस फोरम के शुभारंभ के मौके पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद्मिनी भोई साहू, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू.एस. अग्रवाल और आशीष टिकरिहा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में उपसंचालक (वित्त) कामना सराफ, भारतीय उद्योग परिसंघ के राज्य प्रमुख सतीश पाण्डेय, निर्वाचन साक्षरता क्लब के राज्य स्तरीय मॉस्टर ट्रेनर सुश्री निधि अग्रवाल, स्टेट रिसोर्स पर्सन मदन उपाध्याय और निर्वाचन साक्षरता क्लब के मॉस्टर ट्रेनर चुन्नीलाल शर्मा सहित मतदाता जागरूकता फोरम के अन्य सदस्य, पदाधिकारी एवं मॉस्टर ट्रेनर्स मौजूद थे।