November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

सीधी :  मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही बिजली परेशानी का सबब बनी हुई है सीधी जिले के सभी उप खंडों में बिजली की गंभीर समस्या से जनता बेहाल है जिले के बहरी डीसी के ग्राम दुअरा में लगभग 10 पोल खंभों की केबिल टूट कर गिर गई जिसकी मरम्मत 6 माह के बाद भी नहीं हो पाई इसी तरह बिजली कटौती पूरे जिले वासियों के लिए आम सी हो गई है अगर किसी तरह चार 6 घंटे के लिए लाइट आती भी है तो वोल्टेज इतना डाउन रहता है कि पंखे तक नहीं चल पाते हैं जिले में अल्प वर्षा से किसान परेशान है और भाई धान की फसल उप जाने के लिए किसी तरह प्रयास करते हैं तो बिजली यह हालात देखकर बेहाल हो जाते हैं यह महामारी का समय है एक तरफ डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि दूसरी तरफ पर्याप्त यूरिया खाद की आपूर्ति ना होना तीसरी तरफ बिजली की ऐसी गंभीर समस्या जनता को जीने नहीं दे रही है जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा के नेतृत्व में 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने जिले के कलेक्टर एवं अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सीधी से मुलाकात किया एवं बिजली समस्या को लेकर 6 बिंदु का पत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की है पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर बिजली समस्या का निदान तात्कालिक रूप से नहीं हो पाता तो जिला कांग्रेस कमेटी सीधी ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं विद्युत वितरण केंद्रों का घेराव करेगी क्योंकि एक तरफ सरकार जनता से कहती है कि 24 घंटे बिजली दी जा रही है तो दूसरी तरफ जनता ही जानती है की कितनी बिजली प्राप्त हो रही है बिजली मिलती नहीं और घर में बराबर बिल हर महीने पहुंचते रहते हैं बिल ना देने की स्थिति में गरीब आम जनमानस को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाता है एवं गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता है ऐसी तानाशाही लोकतांत्रिक सरकार के लिए घातक है प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से – लाल चंद गुप्ता उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, आनंद सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी, सुरेश प्रताप सिंह चौहान महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,देवेंद्र सिंह मुन्नू पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सीधी, हरिहर गोपाल मिश्रा कोषाध्यक्ष, आनंद सिंह शेरगांव उपाध्यक्ष , एड रोहित मिश्रा अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण जिला कांग्रेस कमेटी सीधी ने मुलाकात कर समस्या हल करने का पत्र सौंपा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT