रेत, शराब, ज़मीन माफियाओं द्वारा तमाम ग़ैर क़ानूनी कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा : विष्णुदेव साय
HNS24 NEWS September 14, 2020 0 COMMENTSरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने ज़ेल में निरुद्ध रेत माफिया नागू चंद्राकर को मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट सामान्य बताए जाने के बावज़ूद राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर प्रदेश सरकार की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। धमतरी में लॉकडाउन अवधि के दौरान अवैध रेत खनन करते पकड़ने पर आरोपी नागू ज़िला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि प्रदेश सरकार यह स्पष्ट करे कि जब मेडिकल बोर्ड की जाँच में आरोपी नागू की रिपोर्ट सामान्य है तो फिर किस आधार पर उसे मेकाहारा में भर्ती कराया गया है? एक ओर बेहद ज़रूरतमंद मरीजों को मेकाहारा में भर्ती नहीं किया जा रहा है और दूसरी तरफ ग़ैर ज़रूरतमंद जेल निरुद्ध आरोपी को ज़बरिया मेकाहारा में भर्ती करा आरोपी को विशेष सुविधा देने के पीछे प्रदेश सरकार की मंशा क्या है? साय ने कहा कि आदिवासी जनप्रतिनिधि खूबलाल ध्रुव पर जानलेवा हमला करने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने आरोपी रेत माफिया नागू को पहले तो कई दिनों तक गिरफ़्तार ही नहीं किया था। बाद में जब पीड़ित ध्रुव ने आदिवासी समाज के साथ अनशन शुरू किया व भाजपा ने भूपेश सरकार को घेरा तब आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। इससे यह एकदम स्पष्ट संकेत मिलता है कि प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन आरोपी को क़ैद नहीं कर रहा था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर पीड़ित पक्ष को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है। श्री साय ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में आपराधिक तत्वों व माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है और प्रदेश सरकार का उन्हें जिस तरह संरक्षण मिलता नज़र आ रहा है, उससे यह आशंका बलवती हो चली है कि पीड़ित आदिवासी जनप्रतिनिधि खूबलाल ध्रुव पर अब भी ख़तरा मंडरा रहा है। श्री साय ने उनके पत्र को गंभीरता से लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग पर ज़ोर दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि आरोपी नागू को अकारण ही मेकाहारा में भर्ती कर विशेष सुविधा मुहैया कराने की एक ग़लत परंपरा शुरू की जा रही है। यह मामला इस बात की तस्दीक करने के लिए पर्याप्त है कि प्रदेश सरकार आपराधिक तत्वों को संरक्षण देकर प्रदेश में माफिया आतंक का गुंडाराज चलाना चाहती है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में रेत, शराब, ज़मीन माफियाओं द्वारा तमाम ग़ैर क़ानूनी कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है और इसका विरोध करने पर सरकारी संरक्षण प्राप्त माफिया हिंसक वारदातों पर उतर आते हैं। श्री साय ने प्रदेश सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि क्या प्रदेश में माफिया आतंक के इशारे पर सरकार चलाई जाएगी ? और माफियाओं को विशेष सुविधाएँ देकर सरकार लोगों को क्या संदेश देना चाह रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल