November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर  : भारत सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार रायपुर जिला के नगर पालिक निगम,बीरगांव के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29,गाजी नगर (थाना उरला) में पाँच से अधिक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप इस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस कंटेनमेंट जोन में पूर्व में सगीर अहमद का घर एवं पश्चिम में सोनलाल वर्मा का घर तथा उत्तर में सुभाष घोड़सवार का घर और दक्षिण में अब्दुल कादिर का घर तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है।

वार्ड क्रमांक 02 खोली पारा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया

सरकार,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक परिषद्,गोबरा नवापारा,अभनपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 02,खोली पारा (थाना गोबरा नवापारा) में पाँच से अधिक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप इस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इस कंटेनमेंट जोन में पूर्व में अजय जगने का मकान (छाटा रोड) तक एवं पश्चिम में बाई साहू के मकान तक तथा उत्तर में खम्म्न निषाद के मकान तक और दक्षिण में रायपुर-राजिम रोड कैलाश निषाद के दुकान तक की परिसीमाएं निर्घारित की गई है।

सिविल जज मुख्य परीक्षा 21 सितम्बर को होगी आयोजित

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल जज मुख्य परीक्षा-2019 परीक्षा 21 सितम्बर सोमवार को शासकीय. जे योगानन्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार रायपुर में सुबह 10 से दोपहर तक संचालित किया जाएगा। उक्त परीक्षा के संचालन व्यवस्था हेतु श्रीमती पूनम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर,एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रायपुर को नोडल अधिकारी तथा श्री के.एस.पटेल जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला जिला कार्यालय रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

रायपुर जिले में अब तक 967.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

वर्तमान मानसून सत्र के दौरान रायपुर में एक जून से अब तक कुल 967.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 1 जून से अब तक रायपुर तहसील में 1180.6 मि.मी.,आरंग तहसील में 667.1 मि.मी.,अभनपुर तहसील में 803.9 मि.मी. और तिल्दा में 1219.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। कल 9 सितम्बर की स्थिति में रायपुर तहसील में 2.9 मि.मी की वर्षा दर्ज की गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT