पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे हर मंगलवार को : डीजीपी अवस्थी
HNS24 NEWS January 14, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर ,पुलिस की राहत के लिय राजधानी में डीजीपी डीएम अवस्थी ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है , कि प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय में स्वयं उपस्थित रहकर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। 12 जनवरी को डीजीपी अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि केवल उन्हीं प्रकरणों को अपनी टीम सहित पुलिस महानिरीक्षक या पुलिस महानिदेशक को अग्रेषित करेंगे, जिसका समाधान जिला स्तर पर संभव नहीं है। इसी प्रकार पुलिस महानिरीक्षक भी प्रत्येक बुधवार अपने रेंज के अधिकारी-कर्मचारी की शिकायतों का निराकरण करेंगे और जिन प्रकरणों का समाधान रेंज स्तर पर संभव नहीं है, उसे अपनी टीप सहित पुलिस महानिदेशक को अग्रेषित करेंगे।
पुलिस महानिदेशक के समक्ष केवल उन्हीं प्रकरणों को प्रस्तुत किया जाएगा, जिनका समाधान जिला या रेंज स्तर पर नहीं किया जा सके। पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के समस्याओं के निराकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में एक संक्षिप्त टीम पुलिस महानिदेशक को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।